विश्व राजनीति में अमेरिकी प्रभुत्व

[ 1 ] अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कब किया गया था ?

(A) 9 सितम्बर, 2001
(B) 11 सितम्बर, 2001
(C) 9 सितम्बर, 2002
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{B}

[ 2 ] बराक ओबामा किस देश के राष्ट्रपति थे ?

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

Answer ⇒{A}

[ 3 ] इराक द्वारा कुवैत पर आक्रमण कर अपने कब्जे में कर लेने की घटना कब हुई ?

(A) 1988
(B) 1990
(C) 1995
(D) 1999

Answer ⇒{B}

[ 4 ] खाड़ी युद्ध कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 17 जनवरी, 1991
(B) 26 मार्च, 1992
(C) 25 मार्च, 1995
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒{A}

[ 5 ] खाड़ी युद्ध के समय इराक के राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) सद्दाम हुसैन
(B) जलाल तालाबानी
(C) अहमद हसन अल वकर
(D) अब्दुल रहमान आरिफ

Answer ⇒{A}

[ 6 ] आपरेशन डेजर्ट स्टार्म (Operation Desert Storm) क्या है ?

(A) थार रेगिस्तान के विकास की नीति
(B) संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इराक पर सैन्य कारवाई की अनुमति
(C) पोरखन का परमाणु परीक्षण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒{B}

[ 7 ] खाड़ी युद्ध कब समाप्त हुआ ?

(A) 27 फरवरी, 1991
(B) 29 जनवरी, 1992
(C) 28 मार्च, 1992
(D) 25 अप्रैल, 1992

Answer ⇒{A}

[ 8 ] पेंटागन क्या है ?

(A) अमेरिकी वित्त मंत्रालय का मुख्यालय
(B) संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय
(C) अमेरिकी रक्षा मंत्रलय का मुख्यालय
(D) अमेरिका का एक मशहुर विश्वविद्यालय

Answer ⇒{C}

[ 9 ] नीली जींस की संस्कृति किस देश की संस्कृति है ?

(A) सोवियत संघ
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer ⇒{D}

[ 10 ] 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद अंतर्राष्ट्रीय पटल पर निम्नलिखित में से किस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई ?

(A) एक ध्रुवीय विश्व की शुरुआत
(B) अमेरिका का वर्चस्व में वृद्धि
(C) शक्ति संतुलन का खतरा
(D) उपर्युक्त सभी सही

Answer ⇒{D}

[ 11 ] सोवियत संघ के युवा नीली जींस किसका प्रतीक मानते थे ?

(A) शक्ति का
(B) धन का
(C) आजादी का
(D) शिक्षा का

Answer ⇒{C}

[ 12 ] भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्ष क्यों नहीं करता है ?

(A) भारत परमाणु बमों का प्रसार चाहता है।
(B) वह इसे भेदभाव पूर्ण मानता है।
(C) गुटनिरपेक्षता की नीति प्रभावित होंगे
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒{B}

[ 13 ] किस देश ने नाटो में अमेरिकी नेतृत्व क विरोध किया ?

(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) पश्चिमी जर्मनी
(D) इटली

Answer ⇒{B}

[ 14 ] अंतर्राष्ट्रीय पहल पर अमेरिकी वर्चस्व कब से माना जाता है ?

(A) 1945 से
(B) 1971 से
(C) 1991 से
(D) 2006 से

Answer ⇒{C}

[ 15 ] भारत को कब से परमाणु शक्ति संपन्न देश के श्रेणी में शामिल किया गया ?

(A) 2006
(B) 2008
(C) 2009
(D) 2014

Answer ⇒{B}

[ 16 ] अमेरिका ने आशिक परमाणु परीक्षण संधि (Partial Test Ban treaty) पर कब हस्ताक्षर किया ?

(A) 1964 में
(B) 1974 में
(C) 1992 में
(D) 2000 में

Answer ⇒{A}

[ 17 ] विश्व का कौन राष्ट्र ] अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा रक्षा अनुसंधान और विकास के मद में खर्च करता है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) रूस
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) चीन

Answer ⇒{A}

[ 18 ] विश्व को इंटरनेट की सुविधा किस राज्य की देन है ?

(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) रूस

Answer ⇒{C}

[ 19 ] भारत में परमाणु कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य क्या बतलाया जाता है ?

(A) महाशक्ति की दौड़ में शामिल होना
(B) चीन एवं पाकिस्तान पर दबाव बनाना
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका पर दबाव बनाना
(D) अपनी ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करना

Answer ⇒{D}

[ 20 ] अमेरिकी राज्यों का संगठन (OAS) किस संधि से व्यवहारिक रूप से अस्तित्व में आया ?

(A) एंजूस समझौता
(B) रीओ संधि
(C) वेस्टफालिया की संधि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒{B}