मॉडल पेपर विज्ञान |
1. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer ⇒ B
2. वायु में गमन करती प्रकाश की एक किरण जल में तिरछी प्रवेश करती है। यह किरण –
(A) अभिलम्ब की ओर झुकेगी
(B) अभिलम्ब से दूर हटेगी
(C) सीधी निकल जायेगी
(D) परावर्तित हो जायेगी
Answer ⇒ A
3 निम्नलिखित में किस लेंस को अपसारी लेंस कहते हैं ?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल लेंस एवं अवतल लेंस
(D) बाइफोकल लेंस
Answer ⇒ B
4. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिये बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखना चाहिए ?
(A) लेंस के मुख्य फोकस पर
(B) लेंस के फोकस-दूरी की दोगुनी दूरी पर
(C) अनन्त पर
(D) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच
Answer ⇒ B
5. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है, वह है-
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टिपटल
Answer ⇒ D
6. किसी माध्यम अपवर्तनांक (μ) का मान होता है
(A) sini / sinr
(B) sinr / sini
(C) sini x sinr
(D) sini + sinr
Answer ⇒ A
7. किसी लेंस के आवर्द्धन का S.I. मात्रक निम्नलिखित में कौन है ?
(A) मीटर
(B) सेंटीमीटर
(C) मिलीमीटर
(D) मात्रक विहीन
Answer ⇒ D
8 तारों का टिमटिमाना, प्रकाश के किस घटना को दर्शाता है ?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
Answer ⇒ B
9. किसी चालक का प्रतिरोध निम्नलिखित में किस पर निर्भर करता है –
(A) चालक की लम्बाई पर
(B) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(C) चालक के पदार्थ की प्रकृति पर
(D) उपर्युक्त सभी पर
Answer ⇒ D
10. निम्नलिखित में कौन विधुत शक्ति का S.I. मात्रक है ?
(A) वाट
(B) वाट/घंटा
(C) एम्पियर
(D) ओम
Answer ⇒ A
11. विधुत परिपथ में विधुत धारा को मापने के लिये निम्नलिखित में किस युक्ति का उपयोग होता है ?
(A) गैलवेनोमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) आमीटर
(D) वोल्टमीटर
Answer ⇒ C
12. फ्यूज तार के लिये निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) प्रतिरोध तथा गलनांक दोनों अधिक होता है
(B) प्रतिरोध कम तथा गलनांक अधिक होता है
(C) प्रतिरोध अधिक तथा गलनांक कम होता है
(D) प्रतिरोध तथा गलनांक दोनों कम होता है
Answer ⇒ C
13. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चुंबकीय पदार्थ नहीं है ?
(A) लोहा
(B) निकेल
(C) पीतल
(D) कोबाल्ट
Answer ⇒ C
14. किसी विधुत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र का मान
(A) शून्य होता है
(B) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है
(C) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है
(D) सभी बिंदुओं पर समान होता है
Answer ⇒ D
15. विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव का खोज किसने किया ?
(A) ओटड
(B) ऐम्पियर
(C) बोर
(D) फैराडे
Answer ⇒ A
16. निम्नलिखित में से कौन विधुत का सुचालक है ?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) आयोडिन
(D) गंधक
Answer ⇒ B
17. तैलीय कागज होता है –
(A) पारदर्शक
(B) अपारदर्शक
(C) पारभासक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
18. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है ?
(A) परावर्तन
(B) वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों
Answer ⇒ B
19. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में –
(A) समान होती है
(B) भिन्न-भिन्न होती है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
20. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है
(A) कम
(B) ज्यादा
(C) समान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
21. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या होती है।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer ⇒ B
22. विधुत का अच्छा चालक है ।
(A) लकड़ी
(B) प्लास्टिक
(C) कार्बन
(D) चाँदी
Answer ⇒ D
23. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड बना होता है।
(A) ताँबा का
(B) कार्बन का
(C) जस्ता का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
24. 1 जूल का मान होता है ।
(A) 0.24 कैलोरी
(B) 4.18 कैलोरी
(C) 0.42 कैलोरी
(D) 2.4 कैलोरी
Answer ⇒ A
25. विधुत बल्ब का फिलामेंट निम्न में से किस धातु का बना होता है ?
(A) ताँबा
(B) नाइक्रोमा
(C) सीसा
(D) टंगस्टन
Answer ⇒ D
26. रिओस्टेट का उद्देश्य क्या है ?
(A) धारा का परिमाण में वृद्धि
(B) धारा का परिमाण में कमी
(C) धारा का परिमाण में वृद्धि या कमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
27. विधुत आवेश का S.I. मात्रक होता है
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) जूल
(D) कूलॉम
Answer ⇒ D
28. Na4SO4 + BaCl2 → BaSO4 + 2NaCl उपर्युक्त अभिक्रिया निम्नलिखित में किस प्रकार की है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
Answer ⇒ B
29. अम्लीय वर्षा के जल का pH मान क्या होना चाहिये ?
(A) 5.6
(B) 5.6 से कम
(C) 5.6 से अधिक
(D) 7.0
Answer ⇒ B
bihar board science model paper 2023 pdf download
30. NaHCO3 यौगिक का प्रचलित नाम निम्नलिखित में कौन है ?
(A) धोने का सोडा
(B) बेकिंग सोडा
(C) विरंजक चूर्ण
(D) सोडियम कार्बोनेट
Answer ⇒ B
31. अपच का उपचार करने के लिये इनमें से किस औषधि का उपयोग होता है ?
(A) ऐंटिबायोटिक
(B) ऐनालजेसिक
(C) ऐन्टासिड
(D) ऐंटिसेप्टिक
Answer ⇒ C
32. चींटी के डंक एक अम्ल छोड़ जाते हैं जिनके कारण जलन एवं दर्द का अनुभव होता है। यह अम्ल निम्नलिखित में कौन है ?
(A) मिथेनॉइक अम्ल
(B) ईथेनॉइक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
Answer ⇒ A
33. ऑक्जेलिक अम्ल निम्नलिखित में किसमें पाया जाता है ?
(A) टमाटर
(B) संतरा
(C) सिरका
(D) इमली
Answer ⇒ A
34. निम्नलिखित में किस यौगिक का रासायनिक है ?
(A) संगमरमर
(B) ब्लीचिंग पाऊडर
(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(D) जिप्सम
Answer ⇒ C
35. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिन में किसके आवर्त फल होते हैं ?
(A) परमाणु द्रव्यमानों के
(B) परमाणु संख्याओं के
(C) परमाणु आकार के
(D) घनत्व के
Answer ⇒ B
36. नाइट्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते है ?
(A) एक आबंध
(B) द्वि-आबंध
(C) त्रि-आबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
37. कार्बन के सबसे बाहरी कोश में इलेक्ट्रॉन की कुल संख्या निम्नलिखित में क्या होती है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 1
Answer ⇒ B
38. जंगरोधी स्टील क्या है ?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
39. समान आण्विक सूत्र लेकिन विभिन्न संरचनाओं वाले यौगिक निम्नलिखित में क्या कहलाते हैं ?
(A) संरचनात्मक समाव्यव
(B) सजातीय श्रेणी
(C) प्रक्रियात्मिक समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
40. मेन्डेलीफ के आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिखित में किसके आवर्त फलन होते हैं ?
(A) परमाणु संख्याओं के
(B) परमाणु द्रव्यमानों के
(C) परमाणु आकार के
(D) घनत्व के
Answer ⇒ A
41. आधुनिक आवर्त सारणी के.उदग्र स्तंभ निम्नलिखित में क्या कहलाते हैं ?
(A) आवर्त
(B) समूह
(C) कोश
(D) इनमें से कोई नहीं में क्या होता है ?
Answer ⇒ B
42. अम्ल राज में सांद्र एवं HCl सांद्र HNO3 का अनुपात निम्नलिखित में क्या होता है।
(A) 1 : 1
(B) 1 : 2
(C) 2 : 1
(D) 3 : 1
Answer ⇒ D
43. इनमें से कौन एमीनो अम्ल के विखंडन से बनता है ?
(A) CO2
(B) CO
(C) NH3
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ C
44. बूझा हुआ चूना है।
(A) CO(OH)2
(B) CaO
(C) CaCO3
(D) Ca
Answer ⇒ A
45. निम्न में कौन भस्म नहीं है ? ।
(A) CaO
(B) NaCl
(C) NaOH
(D) Na3CO3
Answer ⇒ B
46. जस्ता का अयस्क है।
(A) सिनाबार
(C) जिंक ब्लैड
(C) बॉक्साइट
(D) सोडियम क्लोराइड
Answer ⇒ B
47. सिलिकन है एक
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) मिश्रधातु
Answer ⇒ C
48. एल्कोहल में कौन-सा तत्व उपस्थित नहीं है ?
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Answer ⇒ D
49. मेथनॉइक अम्ल का सामान्य नाम है।
(A) फार्मिक अम्ल
(B) एसीटीक अम्ल
(C) टारटारिक अम्ल
(D) लैक्टीक अम्ल
Answer ⇒ A
50. सोना की परमाणु संख्या है।
(A) 29
(B) 89
(C) 79
(D) 39
Answer ⇒ C
51. निम्न में कौन ऑक्सीकरण की क्रिया नहीं है ?
(A) दहन
(B) श्वसन
(C) भोजन का पचना
(D) अवक्षेपण
Answer ⇒ D
52. सिरका में निम्न में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) गंधकाम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल
Answer ⇒ D
53. निम्न में कौन कार्बन के अपररूप हैं ?
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) फुलेरिन
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D
54. एक अणुसूत्र परन्तु विभिन्न संरचना सूत्र वाले यौगिक कहलाते हैं ?
(A) समावयवी
(B) अंपररूप
(C) उत्प्रेरक
(D) बहुलक
Answer ⇒ A
55. निम्न में से कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है ?
(A) लकडी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
Answer ⇒ C
56. अमीबा में अलैंगिक, जनन किस विधि द्वारा होता है ?
(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) बीजाणुजनन
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ B
57. छोटी आंत में पाए जाने वाले ससांकुर का क्या कार्य है ?
(A) अंतर्ग्रहण
(B) पाचन
(C) अवशोषण
(D) स्वाँगीकरण
Answer ⇒ C
58. क्रेब्स-चक्र की क्रिया कहाँ होती है ?
(A) कोशिकाद्रव्य में
(B) माइटोकॉड्रिया में
(C) गॉल्जीकाय में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
59. पादप में अनॉक्सी श्वसन का अंतिम उत्पाद है
(A) अमीनो अम्ल
(B) वसा अम्ल
(C) इथाइल अल्कोहल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
60. पौधे में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है ?
(A) जाइलम
(B) फ्लोएम
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
61. खुला परिवहन तंत्र किसमें पाया जाता है ?
(A) बिल्ली में
(B) मनुष्य में
(C) पक्षी में
(D) तितली में
Answer ⇒ D
62. इनमें से कौन पादप उत्सर्जी पदार्थ नहीं है ?
(A) टैनिन
(B) रेजिन
(C) लेटेक्स
(D) स्टार्च
Answer ⇒ D
63. इनमें से कौन अंत: स्रावी ग्रंथी हैं ?
(A) यकृत
(B) लार ग्रंथी
(C) स्वेद ग्रंथी
(D) थायराइड ग्रंथी
Answer ⇒ A
64. इनमें से कौन फल पकाने में प्रयुक्त होता है ?
(A) ऑक्जिन
(B) जिवरेलिन
(C) एथिलीन
(D) साइटोकाइनिन
Answer ⇒ C
65. इंसुलिन की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
(A) घेघा
(B) मधुमेह
(C) एड्स
(D) रतौंधी
Answer ⇒ B
66.योस्ट में अलैंगिक जनन की कौन-सी विधि है ?
(A) मुकुलन
(B) बीजाणुजनन
(C) पुनर्जनन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
67. मानव में निषेचन की क्रिया कहाँ होती है ?
(A) गर्भाशय में
(B) योनि में
(C) अंडाशय में
(D) फैलोपियन नलिका में
Answer ⇒ D
68. आनुवंशिकता के पिता कौन कहे जाते हैं ?
(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) लामार्क
(D) हैल्डेन
Answer ⇒ A
69. जीवमंडल में ऊर्जा का मुख्य स्रोत कौन है ?
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) सूर्य
Answer ⇒ D
70. ‘जातियों की उत्पत्ति’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) लामार्क
(B) डार्विन
(C) मेंडल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
71. निम्नलिखित में कौन-सा संवहन ऊतक है ?
(A) एपिडर्मिस
(B) फ्लोएम
(C) जाइलम
(D) (B) एवं (C) दोनों
Answer ⇒ D
72. प्रोटोजोआ उत्सर्जी पदार्थों का निष्कासन कैसे करता है ?
(A) परासरण द्वारा
(B) विसरण द्वारा
(C) अवशोषण द्वारा
(D) निष्कासन द्वारा
Answer ⇒ B
73. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंन्थि है।
(A) अग्न्याशय
(B) अण्डाशय
(C) एड्रीनल
(D) यकृत
Answer ⇒ D
74. शरीर का संतुलन बनाए रखता है।
(A) सेरीबेलम
(B) क्रेनियम
(C) मस्तिष्क स्टेम
(D) सेरीब्रम
Answer ⇒ A
75. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है।
(A) टेस्टोस्टेरोन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) थायरॉक्सीन
(D) (A) और (B) दोनों
Answer ⇒ D
76. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
(A) तीन
(B) चार
(C) आठ
(D) दो
Answer ⇒ B
77. रक्त क्या है ?
(A) ऊतक
(B) कोशिका
(C) पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
78. ‘जीन’ शब्द किसने प्रस्तुत किया ?
(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) जोहैन्सन
(D) लैमार्क
Answer ⇒ C
79. नर-युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है ।
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 11
Answer ⇒ B
80. ओजोन परत पायी जाती है
(A) स्ट्रेटोस्फियर में
(B) एक्सोस्फियर में
(C) आयनोस्फियर में
(D) ट्रापोस्फियर में
Answer ⇒ A