संस्कृत मोडल पेपर

1. अवैर, करुणा और मैत्रीभाव से किसकी उत्पत्ति होती है ?

(A) अशान्ति की
(B) शान्ति की
(C) उपद्रव की
(D) स्थिरता की

Answer ⇒ 【B】


2. ‘शास्त्रकाराः’ पाठ में उठकर सादर अभिवादन कौन करते हैं ?

(A) शिक्षक
(B) शिक्षिका
(C) राजा
(D) छात्रगण

Answer ⇒ 【D】


3. न्यायदर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ?

(A) कणाद
(B) कपिल
(C) गौतम
(D) जैमिनी

Answer ⇒ 【C】


4. दुःख का विषय क्या है ?

(A) शान्तिः
(B) अशान्तिः
(C) हिंसा
(D) आतंकवाद:

Answer ⇒ 【B】


5. कर्ण शक को चौथी बार क्या देना चाहा ?

(A) हाथी
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) सोना

Answer ⇒ 【D】


6. ‘मैथिली भाषा के कवि’ कौन हैं ?

(A) राजशेखर
(B) विद्यापति
(C) दामोदर गुप्त
(D) कालिदास

Answer ⇒ 【B】


7. अलसशाला में आग कब लगाई गई ?

(A) रात में
(B) दिन में
(C) जब सब सो रहे थे
(D) जब सब भोजन कर रहे थे

Answer ⇒ 【C】


8. लौकिक संस्कृत साहित्य में लगभग कितनी कवयित्रियों के पद्य मिलते है ?

(A) तीस
(B) चौबीस
(C) चार सौ
(D) चालीस

Answer ⇒ 【D】


9. ‘शंकरचरित’ के रचनाकार कौन है ?

(A) पण्डिता क्षमाराव
(B) वनमाला भवालकर
(C) विजयांका
(D) मिथिलेश कुमारी मिश्र

Answer ⇒ 【A】


10. ‘व्याघ्र-पथिक कथा’ पाठ में किसके लिए “कौन्तेय’ शब्द का प्रयोग हुआ है ?

(A) पथिक
(B) बाघ
(C) अर्जुन
(D) युधिष्ठिर

Answer ⇒ 【A】


11. ‘मन्दाकिनी-वर्णनम्’ पाठ रामायण के किस काण्ड से संकलित है ?

(A) बालकाण्ड
(B) सुन्दरकाण्ड
(C) अयोध्याकाण्ड
(D) अरण्यकाण्ड

Answer ⇒ 【C】


12. राम ‘मन्दाकिनी’ की शोभा किसको दिखा रहे हैं ?

(A) लक्ष्मण को
(B) ऋषियों को
(C) विभीषण को
(D) सीता को

Answer ⇒ 【D】


13. पथिक स्नान करने कहाँ गया ?

(A) तालाब :
(B) नदी
(C) झरना
(D) समुद्र

Answer ⇒ 【A】


14. दान किसको देना चाहिए ?

(A) धनी को
(B) दरिद्र को
(C) बूढ़े को
(D) लाचार को

Answer ⇒ 【B】


15. कालिदास ने किस नदी का वर्णन किया है ?

(A) बूढ़ी गंगा
(B) मन्दाकिनी
(C) यमुना
(D) कावेरी

Answer ⇒ 【B】


16. बूढ़े  बाघ के हाथ में क्या था ?

(A) सोने का कंगन
(B) चाँदी का कंगन
(C) ताँबे का कंगन
(D) लकड़ी का कंगन

Answer ⇒ 【B】


17. ‘व्याघ्रपथिककथा’ किस ग्रंथ से उद्धत है ?

(A) हितोपदेश
(B) पंचतन्त्र
(C) नीतिश्लोका
(D) रघुवंश

Answer ⇒ 【A】


18. उद्योगी पुरुष के पास कौन आ जाती है ?

(A) सरस्वती
(B) लक्ष्मी
(C) अशान्ति
(D) क्रोध

Answer ⇒ 【B】


19. नीतिकार आलस्य को क्या मानते हैं ?

(A) राजा
(B) शत्रु
(C) छात्र
(D) मित्र

Answer ⇒ 【B】


20. ऋषि गौतम ने किस दर्शन की रचना की ?

(A) सांख्य दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) चन्द्र दर्शन

Answer ⇒ 【B】


21. अलसकथान्तर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे ?

(A) तपेश्वर
(B) भुवनेश्वर
(C) वीरेश्वर
(D) महेश्वर

Answer ⇒ 【C】


22. वनवास प्रसंग में राम-सीता लक्ष्मण के साथ कहाँ पहुँचते हैं ?

(A) विचित्रकूट
(B) स्वर्णकूट
(C) चित्रकूट
(D) पर्णकूट

Answer ⇒ 【C】


23. एक देश दूसरे देश को क्या देखकर जलता है ?

(A) अपकर्ष
(B) उत्कर्षः
(C) आकर्ष
(D) परापकर्ष

Answer ⇒ 【B】


24. सरस्वती का कुल गृह कौन-सा महानगर था ?

(A) भागलपुर
(B) नालन्दा
(C) पाटलिपुत्र
(D) दरभंगा

Answer ⇒ 【C】


25. मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है ?

(A) मलय पर्वत
(B) मन्दार पर्वत
(C) चित्रकूट पर्वत
(D) गृद्धकूट पर्वत

Answer ⇒ 【C】


26. दानवीर कौन था ?

(A) कर्ण
(B) इन्द्र
(C) कृष्ण
(D) अर्जुन

Answer ⇒ 【A】


27. ईर्ष्या और असहिष्णुता किसको उत्पन्न करते हैं ?

(A) शांति
(B) अशांति
(C) सुख समृद्धि
(D) प्रेम

Answer ⇒ 【B】


28. चरित्र का निर्माण किससे होता है ?

(A) संस्कारो से
(B) वैर-भावना से
(C) अशांति से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ 【A】


29. अंत्येष्टि संस्कार कब होता है ?

(A) मरने के बाद
(B) जन्म से पहले
(C) शिक्षा प्राप्त करते समय
(D) विवाह के पहले

Answer ⇒ 【A】


30. कर्मकांड का वर्णन करनेवाले ग्रंथ कौन हैं ?

(A) शिक्षा
(B) कल्प
(C) व्याकरण
(D) निरूक्त

Answer ⇒ 【B】


31. स्वामी दयानन्द का जन्मः कहाँ था ?

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र :
(D) प. बंगाल :

Answer ⇒ 【B】


32. वेदांग कितने हैं ?

(A) पाँच
(B) आठ
(C) छः
(D) चार :

Answer ⇒ 【C】


33. नातिश्लोका: पाठ के अनसार कौन-सी वस्तु त्याज्य है?

(A) काम
(B) क्रोध
(C) लोभ
(B) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ 【D】


34. नासिक नगर कौन-सा नदी के तट पर अवस्थित है ?

(A) गोदावरी
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) सरस्वती

Answer ⇒ 【A】


35. ‘शताब्दी’ कैसा समास है ?

(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि

Answer ⇒ 【B】


36. किसकी महिमा सर्वत्र गायी जाती है ?

(A) श्रीलंका
(B) भूटानं
(C) भारत
(D) बांग्लादेश

Answer ⇒ 【C】


37. भारत की शोभा से कौन प्रसन्न होते हैं ?

(A) ईश्वर
(B) दैत्य
(C) आलसी
(D) क्रोधी

Answer ⇒ 【A】


38. पाटलिपुत्र किस प्रांत की राजधानी थी ?

(A) बिहार
(B) केरल
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल

Answer ⇒ 【A】


39. सिक्खों के दसवें गुरु कौन थे ?

(A) गुरु नानक
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु. रामदास

Answer ⇒ 【C】


40. किसके काल में पाटलिपुत्र की रक्षा व्यवस्था उत्कृष्ट थी ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ 【A】


41. सत्य का मुख किससे ढंका है ?

(A) असत्य से
(B) हिरण्यमय पात्र से
(C) स्वार्थ से
(D) अशांति से

Answer ⇒ 【B】


42. ‘अपृष्टो बहुभाषते’ किस पाठ की उक्ति है ?

(A) नीतिश्लोकाः
(B) मन्दाकिनीवर्णनम्
(C) अलसकथा
(D) मंगलम्

Answer ⇒ 【A】


43. महाराज धृतराष्ट्र के प्रश्नों का समुचित उत्तर कौन देते हैं ?

(A) मंत्री विदुर
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) कृष्ण

Answer ⇒ 【A】


44. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित हैं ?

(A) वन पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) शांति पर्व
(D) भीष्म पर्व

Answer ⇒ 【B】


45. मंगलम्’ पाठ में कुल कितने मंत्र (पद्य) हैं ?

(A) 5
(B) 32
(C) 4
(D) 6

Answer ⇒ 【A】


46. ‘लता’ शब्द के तृतीया बहुवचन का रूप कौन-सा है ?

(A) लतया
(B) लताभ्याम्
(C) लताभिः
(D) लता

Answer ⇒ 【C】


47. नियनम् का संधि-विच्छेद होगा

(A) ने + अयनम्
(B) ने + अनम्
(C) ना + अनम्
(D) ने + नम

Answer ⇒ 【B】


48: ‘लम्बोदरः’ में कौन समास हैं ?

(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि

Answer ⇒ 【D】


49. ‘यदि + अपि’ किस संधि का उदाहरण है ?

(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि

Answer ⇒ 【A】


50. “गुरवः प्रश्नं. पृच्छन्ति” रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति है ?

(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) सप्तमी

Answer ⇒ 【A】


51. ‘राज्ञि’ किस विभक्ति का रूप है ?

(A) पंचमी
(B) सप्तमी
(C) चतुर्थी
(D) द्वितीया

Answer ⇒ 【B】


52. ‘युष्मद्’ सर्वनाम शब्द का पंचमी विभक्ति है ।

(A) युवाभ्याम्
(B) युवाम्
(C) त्वम्
(D) युष्मान्

Answer ⇒ 【A】


53. ‘छात्राः कक्षायां कोलाहलं कुर्वन्ति।’ रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति है ?

(A) प्रथमा ।
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) सप्तमी

Answer ⇒ 【D】


54. ‘सन्ति’ का मूल धातु कौन है ?

(A) आस्
(B) अस्
(C) सन्
(D) ति

Answer ⇒ 【B】


55. ‘आसन्’ में कौन-सा लकार है ?

(A) लृट्
(B) लङ्
(C) लोट्
(D) विधिलिङ्ग लेकार

Answer ⇒ 【B】


56. ‘मम भ्राता. देहल्यां पठति।’ रेखांकित. पद में किस लकार का प्रयोग हुआ है ?

(A) लट् लकार
(B) लृट् लकार
(C) लङ् लकार
(D) विधिलिङ्ग लकार

Answer ⇒ 【A】


57. ‘त्रिभुवनम्’ किस समास का उदाहरण है ?

(A) बहुब्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) द्विगु

Answer ⇒ 【D】


58. “पीतम् अम्बरं यस्य सः” का समस्त पद है

(A) पीताम्बरम्
(B) पीताम्बरः
(C) पीताम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ 【B】


59. ‘प्रतिदिनम्’ का विग्रह करें

(A) दिनस्य दिनस्य इति
(B) दिने दिने प्रति
(C) दिनं दिनं इति
(D) प्रति प्रति दिन

Answer ⇒ 【C】


60. अव्ययीभाव समास का सही उदाहरण है

(A) यथाशक्ति
(B) दशाननः
(C) राजपुत्रः
(D) पीताम्बरम्

Answer ⇒ 【A】


61. “रामेण सह सीता वनं गतवती।” वाक्य में पद “रामेण’ में तृतीया विभक्ति विधायक सूत्र है

(A) सहार्थे तृतीया
(B) अनुक्ते कर्तरि तृतीया
(C) करणे तृतीया
(D) रूंच्यर्थानां प्रीयमाणः

Answer ⇒ 【A】


62. अपादान कारक में किस विभक्ति का प्रयोग होता है ?

(A) पंचमी
(B) सप्तमी
(C) प्रथमा
(D) चतुर्थी

Answer ⇒ 【A】


63. “कविषु कालिदास श्रेष्ठः अस्ति”. वाक्य के रेखांकित पद में सप्तमी विभक्ति विधायक सूत्र है ।

(A) यतश्च निर्धारणम्
(B) भावे सप्तमी
(C) षष्ठी चानादरे.
(D) आधारोऽधिकरणम्

Answer ⇒ 【A】


64. “सः ……… हसति” रिक्त स्थान की पूर्ति किस पद से होगी ?

(A) हर्ष
(B) हषेण
(C) हर्षात् :
(D) (B) एवं (C) दोनों

Answer ⇒ 【D】


65. ‘नियमम्’ में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) निस्
(B) निर्
(C) नि
(D) निः

Answer ⇒ 【C】


66. ‘उप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) उपकार
(B) अपराध
(C) अवसाद
(D) अपकार

Answer ⇒ 【A】


67. ‘गन्तुम्’ शब्द में कौन प्रत्यय है ?

(A) तुमुन्
(B) ल्युट
(C) क्त :
(D) शतृ

Answer ⇒ 【A】


68. ‘रामगच्छन् पुष्यं स्पृशति’ रेखांकित पद में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) शतृ
(B) शानच्
(C) ल्युट्
(D) क्त

Answer ⇒ 【A】


69. ‘गौरवम्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?

(A) अण्
(B) अञ्
(C) यत्
(D) ष्यञ्

Answer ⇒ 【A】


70. ‘किशोरी’ पद में प्रयुक्त स्त्री-प्रत्यय है।

(A) टाप्
(B) ङीप्
(C) ङीष्
(D) चाप्

Answer ⇒ 【C】


71. “अकिञ्चनः” का विग्रह कौन-सा है ?

(A) ना किञ्चनः
(B) न अकिञ्चन:
(C) न किंञ्चनः
(D) नो किञ्चनः

Answer ⇒ 【C】


72. “लघुतरः” में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?

(A) तमप्
(B) तव्यत्
(C) तरप्
(D) मयट्

Answer ⇒ 【C】


73. ‘दृश् + क्त्वा’ से कौन सा शब्द बनेगा ?

(A) द्रष्ट्वा
(B) द्रच्छ्वा
(C) दृष्ट्वा
(D) द्राष्ट्वा

Answer ⇒ 【C】


74. “विरक्तोऽभूत” में कौन-सी सन्धि है ?

(A) व्यंजन सन्धि
(B) स्वर सन्धि
(C) विसर्ग सन्धि
(D) पररूप सन्धि

Answer ⇒ 【C】


75. ‘सुन्दर + तल’ से कौन शब्द बनेगा ?

(A) सौंदर्यम्
(B) सुन्दरतरम्
(C) सुन्दरता
(D) सुन्दरत्वम्

Answer ⇒ 【C】


76. ‘क्रीडतु’ किस लकार का रूप है ?

(A) लट्
(B) लङ्
(C) लृट्
(D) लाट

Answer ⇒ 【D】


77. ‘हरिण + ङीप्’ से कौन शब्द बनेगा ? .

(A) हरणी
(B) हरिणी,
(C) हारिणी
(D) हरीणी

Answer ⇒ 【B】


78. ‘गुरुतरः’ शब्द किससे बनेगा ?

(A) गुरु + इष्ठन्
(B) गुरु + तमप्
(C) गुरु + ईयसुन्
(D) गुरु + तरप्

Answer ⇒ 【D】


79. ‘लिखितवान्’ में कौन प्रत्यय है ?

(A) क्तः
(B) क्तवतु
(C) शुतु
(D) शानच्

Answer ⇒ 【B】


80. ‘वर्तमानम्’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) शतृ
(B) शानच्
(C) क्त
(D) क्तवतु

Answer ⇒ 【B】


81. ‘त्व’ प्रत्यय किस शब्द में है ?

(A) मानवता :
(B) धनी
(C) देवत्वम्
(D) दैवतम्

Answer ⇒ 【C】


82. स्त्री प्रत्यय कितने हैं ?

(A) छः
(B) दश
(C) सात
(D) आठ

Answer ⇒ 【D】


83. ‘अश्व + टाप्’ से कौन शब्द बनेगा ?

(A) अश्वा
(B) अश्वी
(C) अश्म
(D) असुर

Answer ⇒ 【A】


84. ‘क्षत्रियः’ शब्द में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?

(A) घ
(B) अण्
(C) इञ्:
(D) अब्

Answer ⇒ 【A】


85. ‘जगत् + गौरवम्’ की सन्धि क्या होगी?

(A) जगगौरवम्
(B) जगद्गौरवम्
(C) जगतगौरवम्
(D) जगत्गौरवम्

Answer ⇒ 【B】


86. ‘श्रीमान्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?

(A) घञ्
(B) मतुप
(C) णिनि
(D) तल्

Answer ⇒ 【B】


87. ‘नीलम्-उत्पलम्’ का समस्त पद कौन-सा है ?

(A) नीलउत्पलम्
(B) नीलकमलम्
(C) उत्पलनीलम्
(D) नीलोत्पलम्

Answer ⇒ 【D】


88. ‘सर्वतः’ के योग में कौन-सी विभक्ति होगी ?

(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) सप्तमी

Answer ⇒ 【A】


89. ‘सः’ पद का मूलरूप क्या है ?

(A) एतत्
(B) तत्
(C) यत्
(D) अदस्

Answer ⇒ 【B】


90. ‘ज्ञा’ धातु के लट् लकार का रूप कौन-सा है ?

(A) ज्ञास्यति
(B) जानातुं
(C) जानाति
(D) अजानात्

Answer ⇒ 【C】


91. ‘वच् + क्त्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) उक्त्वा
(B) वचयित्वा
(C) वक्त्वा
(D) ब्रूत्वा

Answer ⇒ 【A】


92. ‘आगत्य’ शब्द किससे बना है ?

(A) आ + गम् + क्त्वा
(B) आ + गम् + ल्यप्
(C) आ + गम् + अनीयर्
(D) आ + गम् + ण्यत्

Answer ⇒ 【B】


93. विधिलिङ् लकार का रूप कौन-सा है ?

(A) पठामि
(B) पठ
(C) पठिष्यति
(D) पठेत्

Answer ⇒ 【D】


94. ‘अपवर्गे तृतीया’ सूत्र से किस वाक्य में तृतीया विभक्ति हुई है ?

(A) गुरुणा सह छात्राः गताः
(B) गणेशः प्रकृत्या सुन्दरः अस्ति
(C) सः योजनेन कथां समाप्तवान्
(D) अहं वायुयानेन गमिष्यामि

Answer ⇒ 【C】


95. ‘इतस्तत:’ का संधि विच्छेद क्या होगा ?

(A) इतः + ततः
(B) इत + स्ततः
(C) इतस + ततः
(D) इतः + स्ततः

Answer ⇒ 【A】


96. ‘दुर्गतिः’ में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) दुस्
(B) दुर्
(C) उत्
(D) उप

Answer ⇒ 【B】


97. ‘पुरुष परीक्षा’ का विग्रह क्या होगा ?

(A) पुरुषस्य परीक्षा
(B) पुरुषाय परीक्षा
(C) पुरुषेण परीक्षा
(D) पुरुषे परीक्षा

Answer ⇒ 【A】


98. ‘कर्तुः’ किस शब्द का रूप है ?

(A) कर्तरि
(B) कर्ता
(C) कर्तृ
(D) कर्तारम्

Answer ⇒ 【C】


99. ‘इच्छति’ किस धातु का रूप है ?

(A) ईक्ष्
(B) इच्छ्
(C) इण्
(D) इष्

Answer ⇒ 【D】


100. कौन क्रिया के सम्पादन में स्वतन्त्र होता है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान

Answer ⇒【A】