संस्कृत मोडल पेपर

1. प्राचीनकाल में शिष्य को क्या कहा जाता था ?

(A) ब्रह्मचारी
(B) विद्यार्थी
(C) बटुक
(D) छात्र

Answer ⇒ 【A】


2. वाग्दान किस संस्कार में होता है  ?

(A) उपनयन
(B) विवाह
(C) पुंसवन
(D) निष्क्रमण

Answer ⇒ 【B】


3. सुलभ कौन हैं ?

(A) अप्रिय पथ्यवादी
(B) सतत प्रियवादी
(C) अप्रिय पथ्य श्रोता
(D) सतत पथ्यवादी

Answer ⇒ 【B】


4. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ में परम श्रेय किसे कहा गया है ?

(A) धर्म
(B) विद्या
(C) अहिंसा
(D) क्षमा

Answer ⇒ 【A】


5. ‘हिरण्मयेन पात्रेण ………. दृष्ट्ये।’ यह मंत्र किस उपनिषद् से उद्धृत

(A) ईशावास्योपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) कठोपनिषद्
(D) श्वेताश्वेतरोपनिषद्

Answer ⇒ 【A】


6. स्वामी दयानन्द के लिए कौन पर्व उद्बोधक सिद्ध हुआ ?

(A) दुर्गापूजा
(B) दीपावली
(C) रामनवमी
(D) शिवरात्ति

Answer ⇒ 【D】


7. रमणीयानि तीर्थानि कि संजनयन्ति ? रमणीय तीर्थ क्या उत्पन्न कर रहे है ?

(A) रति को
(B) गति को
(C) मति को
(D) भक्ति को

Answer ⇒ 【A】


8. ‘कथं मारात्मके त्वयि विश्वासः ?’ किसकी उक्ति है ?

(A) बाघः
(B) पथिक
(C) धार्मिक
(D) लेखक

Answer ⇒ 【B】


9. भवन्तमहमेव नमस्करोमि।’ किसका कथन है ?

(A) शक्र
(B) कर्ण
(C) भीष्म
(D) कुन्ती

Answer ⇒ 【B】


10. घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायमान हो गये ?

(A) आलसी लोग
(B) समझदार लोग
(C) फुर्तीले लोग
(D) धूर्त लोग

Answer ⇒ 【D】


11. वेदरूपी शास्त्र क्या होता है ?

(A) अनित्य,
(B) नित्य
(C) कृत्य
(D) भृत्य

Answer ⇒ 【A】


12. चरक और सुश्रुत ने किस शास्त्र का प्रवर्तन किया ?

(A) आयुर्वेदशास्त्र
(B) वास्तुशास्त्र
(C) ज्योतिषशास्त्र
(D) कृषि विज्ञान

Answer ⇒ 【A】


13. ‘बृहत्संहिता’ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) वराहमिहिर
(B) आर्यभट्ट
(C) वादरायण
(D) कणाद

Answer ⇒ 【A】


14. राजशेखर का प्रमुख काव्य-ग्रन्थ कौन है ?

(A) काव्यप्रकाश
(B) काव्यमीमांसा
(C) साहित्य दर्पण
(D) कुट्टनीमत

Answer ⇒ 【B】


15. नारायण पण्डित किस ग्रंथ की रचना की ?

(A) महाभारत
(B) नीतिश्लोक
(C) रामायण
(D) हितोपदेश

Answer ⇒ 【D】


16. ऋग्वेद में कितनी ऋषिकाएँ हैं ?

(A) चार
(B) पाँच
(C) छः
(D) सात

Answer ⇒ 【B】


17. वनमाला भवालकर किस काल की संस्कृत कवयित्री थी ?

(A) प्राचीनकाल.
(B) अति प्राचीनकाल
(C) मध्यकाल
(D) वर्तमानकाल

Answer ⇒ 【D】


18. चारों आलसियों को कैसे बाहर किया गया ?

(A) पर पकड़कर
(B) हाथ पकड़कर
(C) केश पकड़कर
(D) बाँह पकड़कर

Answer ⇒ 【C】


19. विभिन्न जाति और धर्म के लोग भारत में कैसे रहते हैं ?

(A) एकत्व भाव से
(B) वैमनस्य भाव से
(C) शत्रुत्व, भाव से
(D) कपट भाव से

Answer ⇒ 【A】


20. ‘अहो अमीषां किमकारि …………. स्पृहा हि नः।’ यह पद्य किस पुराण से संकलित है ?

(A) विष्णु पुराण
(B) नारद पुराण
(C) मार्कण्डेय पुराण
(D) भागवत पुराण

Answer ⇒ 【D】


21. ‘सप्तपदी’ कर्मकाण्ड किस संस्कार में होता हैं ?

(A) शैक्षणिक
(B) विवाह
(C) उपनयन
(D) जन्मपूर्व,

Answer ⇒ 【A】


22. भारतीय संस्कृति में कितने संस्कार होते हैं ?

(A) बारह
(B) चौदह
(C) सोलह
(D) ग्यारह

Answer ⇒ 【C】


23. विनय किसका नाश करता है?

(A) कीर्ति
(B) आचरण
(C) धर्म
(D) अकीर्ति

Answer ⇒ 【D】


24. उत्तम शान्ति क्या है ?

(A) क्षमा
(B) धर्म.
(C) अहिंसा
(D) विद्या

Answer ⇒ 【A】


25. शत्रुता को कौन बढ़ाता है ?

(A) स्वार्थ
(B) परमार्थ
(C) परोपकार
(D) अहिंसा

Answer ⇒ 【A】


26. छोटे से भी छोटा और बड़े से भी बड़ा क्या है ?

(A) ईश्वर :
(B) शरीर
(C) आत्मा
(D) मन

Answer ⇒ 【C】


27. नदियाँ समुद्र में कैसे मिलती हैं ?

(A) नाम को छोड़कर
(B) रूप.को छोड़कर
(C) नाम और रूप के साथ ।
(D) नाम और रूप को छोड़कर

Answer ⇒ 【D】


[/accordion] [/accordions]


28. लक्ष्मी किसके पास जाती है ?

(A) परिश्रमी
(B) आलसी
(C) अकर्मण्य
(D) भिखारी

Answer ⇒ 【A】


29. वाल्मीकि रामायण से कौन-सा पाठ संकलित है ?

(A) विश्वशांति
(B) कर्णस्य दानवीरता
(C) नीतिश्लोकाः
(D) मन्दाकिनी. वर्णनम्

Answer ⇒ 【D】


30. ‘भारतमहिमा’ पाठ के कवि कौन है ?

(A) महात्मा विदुर
(B) विद्यापति
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) महाकवि कालिदास

Answer ⇒ 【C】


31. मिथिला का मंत्री कौन था ?

(A) कर्मवीर
(B) सुरेश्वर
(C) वीरेश्वर
(D) विद्यापति

Answer ⇒ 【C】


32. आधुनिक संस्कृत लेखिकाओं में कौन प्रसिद्ध हैं ?

(A) क्षमाराव
(B) मिथिलेश कुमारी मिश्र
(D) पुष्पादीक्षित
(C) गंगा देवी

Answer ⇒ 【A】


33. संस्कृतसाहित्ये लेखिका: में सर्वशुक्ला सरस्वती’ किसे कहा गया है ?

(A) विजयाङ्का
(B) मैत्रेयी
(C) अपाला
(D) उर्वशी

Answer ⇒ 【A】


34. भारत की शोभा से कौन प्रसन्न होते हैं ?

(A) ईश्वर
(B) जन्तु
(C) दानव
(D) मनुष्य

Answer ⇒ 【A】


35. स्वामी दयानन्द ने किस संस्था की स्थापना की ?

(A) धर्म समाज
(B) बहुजन समाज
(C) आर्य समाज
(D) गिरिजन समाज

Answer ⇒ 【C】


36. कर्मवीर कौन था ?

(A) राम प्रवेश राम
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) वीरेश्वर

Answer ⇒ 【A】


37. लक्ष्मी किसका वरण करती है ?

(A) मूर्ख
(B) उद्योगी पुरुष
(C) लोभी
(D) क्रोधी

Answer ⇒ 【B】


38. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ किस ग्रन्थ से उद्धृत है ?

(A) हितोपदेश
(B) पंचतंत्र
(C) नीतिशतक
(D) नीतिश्लोकाः

Answer ⇒ 【A】


39. स्वामी दयानंद का बचपन का नाम क्या था ?

(A) दयाशंकर
(B) मूलशंकर
(C) गौरीशंकर
(D) प्रमोदशंकर

Answer ⇒ 【B】


40. स्वामी दयानंद की शिक्षा की शुरुआत किस भाषा माध्यम से हुई ?

(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ 【A】


41. सबसे बड़ा शत्रु कौन है ?

(A) क्षमा
(B) आलस्य
(C) क्रोध
(D) लोभ

Answer ⇒ 【B】


42. वास्तविक आलसियों की संख्या कितनी थी ?

(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 3

Answer ⇒ 【C】


43. ‘अलस कथा’ पाठ के रचयिता कौन हैं ?

(A) विद्यापति
(B) महात्मा विदुर
(C) कृष्ण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ 【A】


44. ऋग्वेद में कितनी महिला ऋषिकाओं का वर्णन प्राप्त है ?

(A) 24
(B) 25
(C) 23
(D) 26

Answer ⇒ 【A】


45. डी० ए० वी० विद्यालय की स्थापना किसने की ?

(A) स्वामी विरंजानन्द ने
(B) स्वामी विवेकानन्द ने
(C) राजा राममोहन राय ने
(D) स्वामी दयानन्द के अनुयायियों ने

Answer ⇒ 【D】


46. ‘तदा + एव’ की संधि होगी।

(A) तदाएव
(B) तदैव
(C) तथाव
(D) यद्यपि

Answer ⇒ 【B】


47. ‘उद्धारः’ का सन्धि-विच्छेद होता है।

(A) उत् + हारः
(B) उद् + धारः
(C) उतः + धरः
(D) उध् + धार:

Answer ⇒ 【A】


48. ‘ई+ अ’ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा ?

(A) ई
(B) आ
(C) य
(D) आय

Answer ⇒ 【C】


49. ‘महा + उदय:’ किसं संधि का उदाहरण है ?

(A) स्वरं संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि

Answer ⇒ 【A】


50. ‘वृद्धः’ का प्रकृति प्रत्यय क्या होगा ?

(A) वृध् + क्त
(B) वृध् + ‘तुम्
(C) वृध् + तल्
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ 【A】


51. ‘नद्या’ किस विभक्ति का रूप है ?

(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) सप्तमी

Answer ⇒ 【C】


52. ‘अस्मद’ सर्वनाम शब्द का षष्ठी विभक्ति है

(A) अस्माकम्
(B) माम्
(C) अस्माभि:
(D) वयम्

Answer ⇒ 【A】


53. “नदीषु गंगा पवित्रतमा अस्ति।” वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति है ?

(A) प्रथमा
(B) सप्तमी,
(C) तृतीया
(D) पंचमी

Answer ⇒ 【B】


54. ‘भवामि’ किस धातु का रूप है ?

(A) भु
(B) भाव्
(C) भव
(D) भी

Answer ⇒ 【A】


55. ‘जहि’ किस लकार का रूप है ?

(A) लट्
(B) लङ्
(C) लोट
(D) लुट्

Answer ⇒ 【C】


56. “स: व्याघ्रात् बिभेति |” रेखांकित पद में किस लकार का प्रयोग हुआ है ?

(A) लृट् लकार
(C) लङ् लकार
(B) लट् लकार
(D) विधिलिंग लकार

Answer ⇒ 【B】


57. ‘पाणिपादम्’ किस समास का उदाहरण है ?

(A) बहुब्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय

Answer ⇒ 【B】


58. ‘मनोरथः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा ?

(A) मन + रोथ:
(B) मनो + रथः
(C) मनः + रथः
(D) मनं + रथः

Answer ⇒ 【C】


59. ‘यथाशक्ति’ का विग्रह करें

(A) यथा शक्ति
(B) शक्ति अनतिक्रम्य इति
(C) शक्ति यथा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ 【B】


60. ‘तत्पुरुष’ समास का एक उदाहरण लिखें

(A) गौरीशंकरः
(B) त्रिभुवनम्
(C) राजपुरुषः
(D) पञ्चगवम्

Answer ⇒ 【C】


61. सः आसनात् जनान् पश्यति। इस वाक्य के रेखांकित शब्द में कौन-सा विभक्ति सूत्र लगा हुआ है ?

(A) ल्यब्लोपे कर्मण्यधिकरणे
(B) अपादाने पञ्चमी
(C) तदर्थ्य चतुर्थी
(D) नमः योगे चतुर्थी

Answer ⇒ 【A】


62. सम्प्रदान कारक में किस विभक्ति का प्रयोग होता है ?

(A) पंचमी
(B) सप्तमी
(C) प्रथमा
(D) चतुर्थी

Answer ⇒ 【D】


63. ‘सः मन्द-मन्दं क्षेत्रे चलति। रेखांकित पद में किस विभक्ति का सूत्र

(A) क्रिया विशेषणे
(C) प्रकृत्यादिभ्यः उपसंख्यानम्
(B) स्पृहेरीप्सितः
(D) येनाङ्गविकार:

Answer ⇒ 【A】


64. “……….. नमः” रिक्त स्थान की पूर्ति किस पद से होगी ?

(A) गणेशानाम्
(B) गणेशाय
(C) गणेशाः
(D) गणेशेषु

Answer ⇒ 【B】


65. ‘अभिज्ञान’ पद में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(A) अभि
(B) अव
(C) अप
(D) अभिज्ञा

Answer ⇒ 【A】


66. ‘अति’ उपसर्ग से निर्मित शब्द है

(A) अतिश
(B) अत्यन्त
(C) आतुर:
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ 【B】


67. ‘गत्वा’ में प्रयुक्त प्रत्यय है ।

(A) कृत्वा
(B) कृत्वा
(C) ल्यप्
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ 【A】


68. “गच्छन्तं बालक पश्य” रेखांकित पद में प्रयुक्त प्रत्यय है।

(A) शतृ
(B) शानच्
(C) ल्यूट
(D) अण्

Answer ⇒ 【A】


69. . ‘मानवः’ पद में किस तद्धित प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?

(A) अण्
(B) ष्यञ्
(C) इञ्
(D) ठक्

Answer ⇒ 【A】


70. ‘गोपी’ शब्द में कौन स्त्री प्रत्यय है ?

(A) ङीप्
(B) ङीष्
(C) ङीन्
(D) इक्

Answer ⇒ 【B】


71. “आधार” में कौन-सी विभक्ति होती है ?

(A) तृतीया
(B) प्रथमाः
(C) अधिकरण
(D) षष्ठी

Answer ⇒ 【C】


72. “मया ग्रन्थः पठितः” वाक्य के ‘मया’ पद में तृतीया विभक्ति कि सूत्र से हुई है ?

(A) सहयुक्तेऽप्रथाने
(B) रूच्यर्थाना प्रियमाण:
(C) उक्ते कर्मणि प्रथमाः
(D) अनुक्ते कर्तरि तृतीया

Answer ⇒ 【D】


73. “अपवर्गे तृतीया” सूत्र का उदाहरण कौन-सा है ?

(A) मासं व्याकरणं अधीतम्
(B) मह्यम् शतं धारयति.
(C) नरेषु उत्तमः नरः
(D) तेन मासेन व्याकरणं पठितम्

Answer ⇒ 【D】


74. ‘भव’ किस लकार का रूप है ?

(A) लङ्
(B) लट्
(C) लोट

Answer ⇒ 【C】


75. ‘देव + त्व’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) देवता
(B) देवत्वम्
(C) दावत्वम्
(D) देवम्।

Answer ⇒ 【B】


76. ‘नारी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?

(A) ङीष्
(B) ति
(C) ङीप्
(D) ङीन्

Answer ⇒ 【D】


77. ‘एषा’ किस सर्वनाम का रूप है ?

(A) एतत्
(B) तत्
(C) अदस्
(D) यत्

Answer ⇒ 【A】


78. ‘युवा’ शब्द का मूल रूप है

(A) युवन्
(B) युवा
(C) यवन्
(D) युवती

Answer ⇒ 【A】


79. ‘जयति’ किस धातु का रूप है ?

(A) जि
(B) जीव्
(C) ज़
(D) जुषा

Answer ⇒ 【A】


80. ‘धा ‘ धातु के लट् लकार का रूप कौन-सा है ?

(A) धास्यति
(B) दधाति
(C) दधातु
(D) अदधात्

Answer ⇒ 【B】


81. ‘भेतव्यम्’ में कौन प्रत्यय है ?

(A) तव्यत्
(B) अनीयर्
(C) यत्
(D) ण्यत्

Answer ⇒ 【A】


82. किस शब्द में तुमुन् प्रत्यय है ?

(A) गन्तृ
(B) पठितुम्
(C) पठन्
(D) हसनम्

Answer ⇒ 【D】


83. किस शब्द में ‘तल’ प्रत्यय है ?

(A) सर्वतः
(B) जनता
(C) बहुधा
(D) लघुत्वम्

Answer ⇒ 【B】


84. ‘कुत्र’ अव्यय में कौन-सा प्रत्यय हैं ?

(A) त्रल्
(B) तल्
(C) तसिल
(D) थाल्

Answer ⇒ 【A】


85. नेता का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा ?

(A) नेत्रा
(B) नेत्री
(C) नेतृ
(D) नेतागिरी

Answer ⇒ 【B】


86. ‘श्वश्रूः’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) ति
(B) टाप्
(C) ऊङ्”
(D) डाप्

Answer ⇒ 【C】


87. ‘अस्योत्तरम्’ में कौन सन्धि है?

(A) स्वर
(B) व्यञ्जन
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ 【A】


88. किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग नहीं है ?

(A) विकासः
(B) वेदः
(C) विनयः
(D) व्यवहार:

Answer ⇒ 【B】


89. किस समास का पहला पद अव्यय होता है?

(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व

Answer ⇒ 【C】


90. ‘चार्थे द्वन्द्वः’ का उदाहरण कौन-सा है ?

(A) जीवनचरितम्
(B) प्राचीनकालः
(C) पञ्चाननः
(D) धर्मार्थकामाः

Answer ⇒ 【D】


91. किस शब्द में ‘आङ’ उपसर्ग है ?

(A) आहारः
(B) आजि:
(C) आजकम्
(D) आजगवम्

Answer ⇒ 【A】


92. ‘दुर्गमम्’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) दुः
(B) दुर्
(C) दुस्
(D) दु,

Answer ⇒ 【B】


93. ‘बहिः’ के योग में कौन-सी विभक्ति होगी?

(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी:
(D) तृतीया

Answer ⇒ 【C】


94: ‘तुमर्थाच्च भाववचनात्’ सूत्र से चतुर्थी विभक्ति किस वाक्य में प्रयुक्त हुई  है ?

(A) बालकाय मोदकं रोचते
(B) रामः रावणाय क्रुध्यति
(C) तस्मै श्री गुरवे नमः
(D) छात्राः पठनाय विद्यालयं गच्छन्ति

Answer ⇒ 【D】


95. कर्ता कारक में कौन-सी विभक्ति होती है ?

(A) प्रथमा
(B) चतुर्थी
(C) द्वितीया
(D) षष्ठी

Answer ⇒ 【A】


96. ‘भवत्’ शब्द के सप्तमी विभक्ति का रूप कौन-सा है ?

(A) भवंता
(B) भवत्सु
(C) भवताम्
(D) भवतः

Answer ⇒ 【B】


97. ‘सखा’ पद का मूल रूप क्या है ?

(A) मित्रम्
(B) सखा
(C) सखि
(D) सखिन्

Answer ⇒ 【C】


98. ‘विभेति’ में कौन-सी धातु है ?

(A) भिद्
(B) भी
(C) भिक्ष्
(D) भू

Answer ⇒ 【D】


99. ‘दृश्’ धातु के ‘लृट् लकार’ का रूप कौन-सा है ?

(A) पश्यति
(B) पश्येत्
(C) द्रक्ष्यति
(D) अपश्यत्

Answer ⇒ 【C】


100. किस शब्द में अनीयर’ प्रत्यय है ?

(A) स्थानम्
(B) दातव्यम्
(c) कार्यम्:
(D) पठनीयम्

Answer ⇒【D】