संस्कृत मोडल पेपर

1. रूप की रक्षा किससे होती है ?

(A) सत्य से
(B) योग से
(C) मृजया से
(D) वृत्ति से

Answer ⇒ 【C】


2. सत्य का मुँह किस पात्र से ढंका हुआ है ?

(A) हिरण्मय पात्र से
(B) मृण्मय पात्र से
(C) रजतमय पात्र से
(D) ताम्रमय पात्र से

Answer ⇒ 【A】


3. ‘वेदा हमेतं पुरुषं महान्तम् …….. विद्यतेऽयनाय।’ मन्त्र किंस उपनि से लिया गया है ?

(A) कठोपनिषद् से
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(C) मुण्डकोपनिषद् से
(D) ईशावास्योपनिषद् से

Answer ⇒ 【B】


4. ‘मन्दाकिनी वर्णनम्’ पाठ में किस नदी का वर्णन है ?

(A) गङ्गा
(B) यमुना
(C) सरस्वती
(D) सरयू

Answer ⇒ 【A】


5. ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का कौन-सा नाम है ?

(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पटना

Answer ⇒ 【C】


6. दामोदर गुप्त ने किस काव्य की रचना की ?

(A) काव्य मीमांसा
(B) मुद्राराक्षस र
(C) मृच्छकटिक
(D) कुटनीमत

Answer ⇒ 【D】


7. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब से प्रसिद्ध हुआ ?

(A) मुगलवंश काल में
(B) गुप्तवंश काल में
(C) मध्य काल में
(D) अंग्रेजों के शासन काल में

Answer ⇒ 【C】


8. वीरेश्वर कौन था ?

(A) मिथिला का राजा
(B) मिथिला का मन्त्री
(C) मिथिला का राजकुमार
(D) मिथिला का संतरी

Answer ⇒ 【B】


9. मेगास्थनीज पटना किसके समय में आया था ?

(A) अशोक के समय में
(B) मुगलवंश काल में
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में

Answer ⇒ 【C】


10. याज्ञवल्क्य ने आत्मतत्व की शिक्षा किसको दी थी ?

(A) मैत्रेयी को
(B) गार्गी को
(C) सुलभा को
(D) रामभद्राम्बा को

Answer ⇒ 【A】


11. पटना का इतिहास कितना पुराना है ?

(A) 200 वर्ष
(B) 2000 वर्ष
(C) 2500 वर्ष
(D) 1500 वर्ष

Answer ⇒ 【C】


12. गङ्गा देवी का समय क्या है ?

(A) चौदहवीं सदी
(B) आठवीं सदी
(C) नवमीं सदी
(D) बारहवीं सदी

Answer ⇒ 【A】


13. आधुनिक काल की संस्कृत कवयित्री कौन हैं ?

(A) तिरुमलम्बा
(B) विजयात्रा
(C) सुलभा
(D) पण्डिता क्षमा राव

Answer ⇒ 【D】


14. किसके गीत देवता भी गाते हैं ?

(A) भारत वर्ष के
(B) स्वीडन के
(C) बांग्लादेश के
(D) पाकिस्तान के

Answer ⇒ 【A】


15. प्राचीन संस्कृति की पहचानं किससे होती है ?

(A) धर्मों से
(B) संस्कारों से
(C) कर्मों से
(D) धन से

Answer ⇒ 【B】


16. सीमन्तोन्नयन किस प्रकार का संस्कार है ?

(A) जन्मपूर्व संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ 【A】


17. प्राचीन काल में शिष्यों को क्या कहा जाता था ?

(A) छात्र
(B) ब्रह्मचारी
(C) धनुर्धारी
(D) अन्तेवासी

Answer ⇒ 【B】


18. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ किस ग्रंथ से संकलित है ?

(A) विदुरनीति से
(B) नीतिशतक से
(C) चाणक्य नीति दर्पण से
(D) शुक्र नीति से

Answer ⇒ 【A】


19. स्वामी दयानन्द के बचपन का नाम क्या था ?

(A) शंकर
(B) शिवशंकर
(C) मूलशंकर
(D) उमाशंकर

Answer ⇒ 【C】


20. ‘मंदाकिनी वर्णनम्’ पाठ के कवि कौन हैं ?

(A) तुलसीदास
(B) व्यास
(C) वाल्मीकि
(D) कालिदास

Answer ⇒ 【C】


21. ‘नेच्छामि नेच्छामि’ किसने बार-बार कहा ?

(A) कुन्ती
(B) शक्र
(C) कर्ण
(D) शल्य

Answer ⇒ 【B】


22. ‘कर्णस्य दान वीरता’ पाठ किस ग्रंथ से संकलित है ?

(A) कर्णभार से
(B) वासवदत्ता से
(C) प्रतिमानाटक से
(D) मृच्छकटिक से

Answer ⇒ 【A】


23. दलित ग्रामवासी पुरुष की कथा कौन है ?

(A) कर्मवीर कथा
(B) अलस कथा
(C) व्याघ्रपथिक कथा
(D) विश्वशांतिः

Answer ⇒ 【A】


24. ‘आर्य भट्टीयम्’ किसकी रचना है ?

(A) पराशर की
(B) चरक की
(C) सुश्रुत की
(D) आर्यभट्ट की

Answer ⇒ 【D】


25. ऋष्यादि प्रणीत को क्या कहते हैं ?

(A) भृतक
(B) मृतक
(C) कृतक
(D) हृतक

Answer ⇒ 【C】


26. वराहमिहिर द्वारा रचित कौन-सा ग्रन्थ है ?

(A) आचार संहिता
(B) विचार संहिता
(C) बृहत्संहिता का
(D) मंत्रसंहिता

Answer ⇒ 【C】


27. शास्त्र मानवों को किसका बोध कराता है ?

(A) हर्तव्य
(B) धर्तव्य
(C) कर्त्तव्याकर्त्तव्य
(D) मन्तव्य

Answer ⇒ 【C】


28. वस्तुतः इस समय संसार किस महासागर के कूलमध्य स्थित दिख रहा है ?

(A) प्रशांत महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अशान्ति महासागर
(D) अटलांटिक महासागर

Answer ⇒ 【C】


29. बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे ?

(A) विद्वान्
(B) मूर्ख
(C) धूर्त
(D) जानकार

Answer ⇒ 【C】


30. निरुक्त का क्या कार्य है ?

(A) यथार्थ बोध
(B) वेदार्थ बोध
(C) अर्थ बोध
(D) तत्व बोध

Answer ⇒ 【A】


31. स्वामी दयानन्द ने किस नगर में आर्य समाज की स्थापना की ?

(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) पटना
(D) चेन्नई

Answer ⇒ 【B】


32. विनय को कौन मारता है ?

(A) सुकीर्ति
(B) अपकृति
(C) अकीर्ति
(D) अनाकीर्ति

Answer ⇒ 【C】


33. दुःख का विषय क्या है ?

(A) भ्रान्ति
(B) शान्ति
(C) अशान्ति
(D) अक्रान्ति

Answer ⇒ 【C】


34. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ महाभारत के किस वर्ष से संकलित हैं ?

(A) वन पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) शांति पर्व
(D) भीष्म पर्व

Answer ⇒ 【B】


35. ‘अहह, महापंके पतितोऽसि।’ किसने कहां ?

(A) बाघ
(B) पथिक
(C) धार्मिक
(D) साधु

Answer ⇒ 【A】


36. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ पाठ में किसके दुष्परिणाम का वर्णन किया गया है ?

(A) क्रोधी
(B) लोभः
(C) मोह
(D) काम

Answer ⇒ 【B】


37. स्वामी दयानन्द का परिवार किसका उपासक था ?

(A) विष्णु
(B) शक्ति
(C) शिव
(D) सगुण

Answer ⇒ 【C】


38. ‘राम प्रवेश राम’ उच्च विद्यालय में कौन-सा स्थान प्राप्त किया ?

(A) पाँचवाँ
(B) तीसरा
(C) दूसरा :
(D) पहला

Answer ⇒ 【D】


39. आचार का हनन किससे होता है ?

(A) अलक्षण
(B) सुलक्षण
(C) काम
(D) क्रोध

Answer ⇒ 【D】


40. भारतीय संस्कृति की अद्वितीय विशेषता क्या है

(A) संस्कार
(B) धर्म
(C) जाति
(D) सम्प्रदाय

Answer ⇒ 【A】


41. ‘पाटलिपुत्र वैभवम्’ पाठ में किस शहर का वर्णन है ?

(A) भागलपुर
(B) वाराणसी
(C) पटना
(D) इलाहाबाद

Answer ⇒ 【C】


42. इन्द्र ने कर्ण से छल क्यों किया ?

(A) कृष्ण की सहमति के लिए
(B) कौरवों को जीताने के लिए
(C) अर्जुन की सहायता के लिए
(D) पाण्डवों को हराने के लिए

Answer ⇒ 【C】


43. ‘कर्णभार’ रूपक के रचनाकार कौन हैं ?

(A) कालिदास
(B) महर्षि व्यास
(C) भवभूतिः
(D) महाकवि भास

Answer ⇒ 【D】


44. ‘अराज’ किसे कहा गया है ?

(A) कर्ण
(B) शल्य
(C) अर्जुन
(D) दुर्योधन

Answer ⇒ 【A】


45. अपने और पराये की गणना कौन करता है ?

(A) विशाल हृदय वाला
(B) संकुचित हृदय वाला
(C) दुर्जन
(D) सज्जन

Answer ⇒ 【B】


46. ‘निर्मलम्’ का संधि विच्छेद क्या होगा?

(A) निः + मलम्
(B) नि + मलम्
(C) निर् + मलम्
(D) निस् + मलम्

Answer ⇒ 【A】


47. ‘पूषन् + अपावृणु’ की सन्धि होगी

(A) पूषनपावृणु
(B) पूषन्नपावृणु
(C) पूषापावृणुः
(D) पूषनापावृणु

Answer ⇒ 【B】


48. ‘महा + ईशः’ की संधि होगी ।

(A) माहेशः
(B) महेशः
(C) महाईशः
(D) महैशः

Answer ⇒ 【B】


49. ‘जन्तोर्निहितो’ में कौन-सी सन्धि है ?

(A) स्वर संधि
(B) व्यञ्जन सन्धि
(C) विसर्ग सन्धि
(D) पूर्वरूप सन्धि

Answer ⇒ 【C】


50. ‘अर्थाभावे’ का विग्रह क्या होगा ?

(A) अर्थस्य अभावे
(B) अर्थाय अभावे
(C) अर्थम् अभावे
(D) अर्थेन अभावे

Answer ⇒ 【A】


51. ‘धर्मः च अर्थः च कामः च’ का समस्त पद क्या होगा ?

(A) धर्माथकामः
(B) धर्मार्थकामाः
(C) धर्माथकामौ
(D) धर्मार्थकामम्

Answer ⇒ 【B】


52. अव्ययीभाव समास का उदाहरण कौन है ?

(A) खेलनरतम्
(B) महापुरुषः
(C) उपगङ्गम्
(D) त्रिलोचन:

Answer ⇒ 【C】


53. ‘नीलोत्पलम्’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव
(B) बहुब्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय

Answer ⇒ 【D】


54. ‘इत्थं भूत लक्षणे’ सूत्र का उदाहरण है।

(A) परिश्रमेण धनं भवति
(B) अयं जटाभिः तापसः ज्ञायते
(C) गोपालः पादेन खञ्जः अस्ति
(D) रामः बाणेन रावणं हतवान्

Answer ⇒ 【B】


55. मन्द-मन्दं नुदति पवनः।’ वाक्य के ‘मन्द-मन्दम् पद द्वितीया विभक्ति किस सूत्र से हुई है ?

(A) क्रियाविशेषणे द्वितीया
(B) कर्मणि द्वितीया
(C) कालाध्वनोरत्यन्त संयोगे द्वितीया
(D) अकथितञ्च

Answer ⇒ 【A】


56.’ ………. पिता आपणं गतः।’ वाक्य के रिक्त स्थान में कौन-सा पद,होगा ?

(A) रुदन्तं बालम्
(B) रुदन्बालः
(C) रुदति बालके
(D) रुदते बालाय

Answer ⇒ 【C】


57. ‘दान के अर्थ में’ कौन विभक्ति होती है ?

(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पञ्चमी

Answer ⇒ 【C】


58. किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग है ?

(A) पराकाष्ठा
(B) परिणामः
(C) प्रारूपम्
(D) प्राभवः

Answer ⇒ 【A】


59. ‘निवेदनम्’ शब्द में कौन उपसर्ग है ?

(A) नि;
(B) निर्
(C) निस्
(D) नि

Answer ⇒ 【D】


60. ‘पा’ धातु के लोट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप कौन है ?

(A) पिबतु
(B) पिबसि
(C) पिब
(D) पिबेः

Answer ⇒ 【C】


61. ‘द्रक्ष्यति’ किस लकार का रूप है ?

(A) लट्
(B) लोट्
(C) लङ्
(D) लृट्

Answer ⇒ 【D】


60. “पा’ धातु के लोट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप कौन है ?

(A) पिबतु
(B) पिबसि
(C) पिब
(D) पिबेः

Answer ⇒ 【A】


61. ‘द्रक्ष्यति’ किस लंकार का रूप है ?

(A) लट्
(B) लोट्
(C) लङ्
(D) लुट्

Answer ⇒ 【B】


62. ‘गच्छ’ किस धातु का रूप है ?

(A) गम्
(B) गच्छ्
(C) गद्
(D) गुप्

Answer ⇒ 【B】


63. ‘लतायै’ में कौन विभक्ति है ?

(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी
(D) सप्तमी

Answer ⇒ 【B】


64. ‘पिता’ किस शब्द का रूप है ?

(A) पिता
(B) पितृ
(C) पितुः
(D) पितरि

Answer ⇒ 【B】


65. ‘साधु’ शब्द के सप्तमी एक वचन का रूप कौन-सा हैं ?

(A) साधो
(B) साधो
(C) साधौ
(D) साधुषु

Answer ⇒ 【C】


66. ‘पटु + तल’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) पटुता
(B) पटुतम्
(C) पटुत्वम्
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer ⇒ 【A】


67. ‘सहनीयः’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) अनीयर्
(B) तव्यत्
(C) यत्
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ 【A】


68. ‘अलिखत्’ किस लकार का रूप है ?

(A) लट्
(B) लङ्
(C) विधिलिंग
(D) लोट्

Answer ⇒ 【B】


69. ‘भू + शत’ से कौन शब्द बनेगा?

(A) भवानी
(B) भवनम्
(C) भवन्
(D) भवत्

Answer ⇒ 【C】


70. ‘राजन् + डीप’ से कौन शब्द बनेगा?

(A) राज्ञी
(B) रानी
(C) राजनी
(D) रजनी

Answer ⇒ 【A】


71. ‘मूखी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?

(A) डाप्’
(B) चाप्
(C) टाप्
(D) ङीप्

Answer ⇒ 【C】


72. ‘अनन’ में कौन-सी धातु है ?

(A) घन्
(B) हन्
(C) हत्
(D) हवं

Answer ⇒ 【B】


73. ‘बालकाय मोदकं रोचते।’ वाक्य के ‘बालकाय’ पद में चतर्थी विभक्ति किस सूत्र से हुई है ?

(A) रुच्यर्थानां प्रीयमानः
(B) स्पृहेरीप्सितः
(C) चतुर्थी सम्प्रदाने
(D) धारेरुत्तमर्णः

Answer ⇒ 【A】


74. ‘पतीन्’ पति शब्द के किस विभक्ति का रूप है ?

(A) चतुर्थी
(B) द्वितीया
(C) प्रथमा
(D) सप्तमी

Answer ⇒ 【B】


75. ‘श्यामा’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?

(A) डाप्
(B) चाप्
(C) टाप्
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer ⇒ 【C】


76. ‘कृ + क्त’ से कौन पद बनेगा ?

(A) कृतम्
(B) कृतवान्
(C) कुर्वन्
(D) कार्यम्

Answer ⇒ 【A】


77. ‘यादवः’ पद में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?

(A) ठक्
(B) अण्
(C) इञ्
(D) ढक्

Answer ⇒ 【B】


78. ‘शानच् प्रत्यय से कौन-सा पद बना है ?

(A) सेवनम्
(B) सेवितम्
(C) सेवमानम्
(D) सेवितव्यम्

Answer ⇒ 【C】


79. किस पद में ‘ठक’ प्रत्यय है ?

(A) बन्धुता
(B) बान्धवः
(C) बुद्धिमान्
(D) साहित्यिक:

Answer ⇒ 【D】


80. किस शब्द में विसर्ग सन्धि नहीं है ?

(A) कारूणिकश्च
(B) विद्यापतिरासीत्
(C) नीरोगः
(D) नगरेऽस्मिन्

Answer ⇒ 【D】


81. किस वाक्य में ‘येनाङ्गविकारः’ सूत्र से तृतीया विभक्ति हुई है ?

(A) पुत्रेण सह पिता गृहं गच्छति
(B) दण्डेन घटः निर्मीयते
(C) दिनेशः कर्णेन बधिरः अस्ति
(D) स: मासेन व्याकरणम् अधीतवान्

Answer ⇒ 【C】


82. ‘यत्’ सर्वनाम के प्रथमा विभक्ति एकवचन का रूप कौन-सा है ?

(A) यः
(B) येन
(C) सस्मै
(D) यम्

Answer ⇒ 【A】


83. ‘हिमालयात् गङ्गा प्रभवति।’ वाक्य के ‘हिमालयात्’ पद में पञ्चमी विभक्ति किस सूत्र से हुई है ?

(A) भीत्रार्थानां भय हेतुः
(B) भुवः प्रभवः
(C) जनिकर्तुः प्रकृतिः
(D) अपादाने पञ्चमी

Answer ⇒ 【B】


84. चयनम्’ का सन्धि-विच्छेद क्या होगा ?

(A) च + यनम्
(B) चै + अनम्
(C) चे + अनम्
(D) चो + अनम्

Answer ⇒ 【C】


85.राजछत्रम्’ की सन्धि क्या होगी ?

(A) राजछत्रम्
(B) छत्रराजम्
(C) राजछात्रम्
(D) राजच्छत्रम्

Answer ⇒ 【D】


86. ‘उ+ अ’ के मेल से कौन-सा वर्ण बनेगा ?

(A) व
(B) ओ
(C) अव
(D) या

Answer ⇒ 【A】


87. किस शब्द में समाहार द्विगु समास है ?

(A) पंचतंत्रम्
(B) सेनापतिः
(C) अहर्निशम्
(D) यथाशक्ति

Answer ⇒ 【A】


88. ‘घन इव श्यामः’ का समस्त पद क्या होगा ?

(A) श्यामघनः
(B) घनेवश्यामः
(C) घनश्यामः
(D) घनिवश्यामः

Answer ⇒ 【C】


89. ‘मित्र..+ तल’ का निष्पन्न रूप है

(A) मित्रतला
(B) मित्रता
(C) मित्रतलता:
(D) मैत्री

Answer ⇒ 【B】


90. “त्रयः ………. चरन्ति।” खाली स्थान में उचित विकल्प क्या होगा ?

(A) मृगवः
(B) मृगानि
(C) मृगाः
(D) मृग

Answer ⇒ 【C】


91. ‘एकम् एकम् इति’ का समस्त पद क्या होगा ?

(A) एकैकम्
(B) प्रत्येकम्
(C) एकेति
(D) एकाएकम्

Answer ⇒ 【B】


92. तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन-सा है ?

(A) धनहीन:
(B) सचित्रम्
(C) यथाशक्ति
(D) पितरौ

Answer ⇒ 【A】


93. ‘चराचरम्’ में कौन-सा समास है ?

(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि

Answer ⇒ 【A】


94. ‘दानार्थ चतुर्थी’ सत्र का उदाहरण है

(A) माता रमशाय भोजनं यच्छति
(B) मह्यम् मोदकं रोचते
(C) गृहात् बहिः गणेशः गच्छति
(D) आचार्यात् वेदं पठति

Answer ⇒ 【A】


95. ‘सह’ पद के योग में कौन-सी विभक्ति लगती है ?

(A) चतुर्थी
(B) पंचमी
(C) तृतीया
(D) प्रथमा

Answer ⇒ 【C】


96. “गहात बहिः उद्यानम् अस्ति।” यहाँ रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति प्रयुक्त है ?

(A) प्रथमा
(B) पंचमी
(C) द्वितीया
(D) सप्तमी

Answer ⇒ 【B】


97. अलम् (मत करो) के अर्थ में कौन-सी विभक्ति है ?

(A) पंचमी
(B) तृतीया
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी

Answer ⇒ 【B】


98. किस शब्द में “परि’ उपसर्ग हैं ?

(A) परिहार
(B) प्रहार
(C) पराहार
(D) प्रतिकार

Answer ⇒ 【A】


99. ‘प्रत्याशा’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) प्र.
(B) प्रत्या
(C) प्रति
(D) आशा

Answer ⇒ 【C】


100. ‘भू’ धातु के लोट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है ?

(A) भव
(B) भवन्तु
(C) भवतु
(D) भवत

Answer ⇒【A】