Science Model Practice |
1. हवा (निर्वात ) में प्रकाश की चाल होती है।
(A) 3 x 108 m/sec
(B) 3 x 108 cm/sec
(C) 3 x 108 km/sec
(D) 3 x 108 mm/sec
Answer ⇒【A】
2. प्रकाश तरंग उदाहरण है।
(A), ध्वनि तरंग का
(B) विधुत-चुंबकीय तरंग का
(C) पराबैंगनी तरंग का
(D) पराश्रव्य तरंग का
Answer ⇒【B】
3. बैटरी में किस प्रकार की धारा प्राप्त होता है ?
(A) प्रत्यावर्ती धारा
(B) दिष्ट धारा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【B】
4 तरंगदैर्ध्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है।
(A) कैंडेला के रूप में
(B) जूल के रूप में
(C) एम्पियर के रूप में
(D) ऐंग्स्ट्रम के रूप में
Answer ⇒【D】
5. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है ?
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) नीला
(D) पीला
Answer ⇒【B】
6. सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है।
(A) 25 m
(B) 2.5 m
(C) 25 cm
(D) 2.5cm
Answer ⇒【C】
7. किसी वस्तु का प्रतिबिंब नेत्र के किस भाग पर बनता है ?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना या दृष्टिपटल
(C) पुतली
(D) आइरिस
Answer ⇒【B】
8. 1 HP (अश्वशक्ति) बराबर होता है ।
(A) 746 W
(B) 946 W
(C) 756 W
(D) 846 W
Answer ⇒【A】
9. धारा मापने में किसका उपयोग होता है।
(A) एमीटर
(B) वोल्टामीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) मोनोमीटर
Answer ⇒【A】
10. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धाराएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【C】
11 चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है।
(A) न्यूटन/ऐम्पियर-मी²
(B) न्यटन/ऐम्पियर-मी
(C) न्यूटन/ऐम्पियर-मी
(D) न्यूटन /ऐम्पियर-मी
Answer ⇒【B】
12. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है।
(A) हीलियम
(B) क्रोमियम
(C) यूरेनियम
(D) एल्युमिनियम
Answer ⇒【C】
13 निम्नलिखित में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होता है ?
(A) काँच
(B) पानी
(C) लोहा
(D) निर्वात
Answer ⇒【D】
14. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब साधा “प्रतीत होता है तो वह दर्पण है।
(A) केवल समतल
(B) केवल अवतल
(C) केवल उत्तल
(D) या तो समतल अथवा उत्तल
Answer ⇒【D】
15. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिंब
की दूरी ली जाती है।
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) चालक में प्रवाहित विधुत धारा की दिशाकभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【B】
16 फ्लेमिंग के वामहस्त नियम के ‘बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है।
(A) चालक पर आरोपित विधुत बल की दिशा
(B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(C) चालक में प्रवाहित विधुत धारा की दिशा में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【B】
17. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल ऊष्मक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते हैं ?
(A) धूप वाला दिन में
(B) बादलों वाला दिन में
(C) गर्म दिन में
(D) पवनों वाला दिन में
Answer ⇒【B】
18. समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित
प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
19. इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली बनाने में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(c) चाँदी
(D) नाइक्रोम
Answer ⇒【D】
20. एक यूनिट विधुत ऊर्जा का मान है।
(A) 3.6 x 103 J
(B) 3.6 x 105 J
(C) 3.6 x 104 J
(D) 3.6 x 106 J
Answer ⇒【D】
21. किलोवाट / घंटा एक इकाई है।
(A) ऊर्जा की
(B) शक्ति की
(C) विधुत आवेश की
(D) विधुत धारा की
Answer ⇒【B】
22. विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) ऊष्मीय
(B) चुंबकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
23. वोल्टमीटर को विधुत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है ?
(A) श्रेणीक्रम
(B) समानान्तर क्रम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【B】
24. विधुत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है।
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) प्लग-कुंजी
Answer ⇒【B】
25. जल विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विधुतं ऊर्जा में रूपांतरित करता है।
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा की
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
Answer ⇒【D】
26. विधुत बल्ब में कौन-सी गैस भरी रहती है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) वायु
(C) निष्क्रिय गैस
(D) हाइड्रोजन गैस
Answer ⇒【C】
27. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है ।
(A):-1.6 × 1020 कूलम्ब
(B) -1.6 × 10-27 कूलम्ब
(C) -1,6 × 10-19 कूलम्ब
(D) -1.6 × 10-20 कूलम्ब
Answer ⇒【C】
28. समीकरण CaCO3(s) → CaO(s) + CO2 (g) किस प्रकार का समीकरण है ?
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
Answer ⇒【A】
29. लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ?
(A) FeO
(B) Fe2O3
(C) Fe3O4
(D) FeS
Answer ⇒【C】
30. नम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है ?
(A) 2
(B) 7
(C) 6
(D) 13
Answer ⇒【D】
31. जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है, तो निम्नलिखित में क्या कहा जाता है ?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
32. ‘विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है।
(A) CaCl2
(B) CaO
(C) CaOCI2
(D) CaOCI
Answer ⇒【C】
33. धातुओं की प्रकृति होती है।
(A) विधुत धनात्मक
(B) विधुत ऋणात्मक
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं
Answer ⇒【A】
34. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ?
(A) O2
(B) CO2
(C) H2
(D) N2
Answer ⇒【C】
35. Fe(s) + CuSO4 (aq) → Cu(s) + FeSO4 (aq) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) संयोजन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【C】
36. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है ?
(A) Al
(B) Zn
(C). Fe
(D) Mg
Answer ⇒【B】
37. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है।
(A) CaSO4·1/2H2O
(B) CaSO4 ·2H,O
(C) CaSO4 10H2O4
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【D】
38. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें निम्नलिखित में क्या कहलाती हैं ?
(A) आवर्त
(B) समूह
(C) कोश
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
39. लोहे के फ्राइंग पैन के जंग से बचाने के लिये निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है ?
(A) ग्रीज लगाकर
(B) पेंट लगाकर
(C) जिंक की परत चढाकर
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒【C】
40. निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दूधिया कर देता है ?
(A) Cl2
(B) SO2
(C) CO2
(D) O2
Answer ⇒【C】
41. निम्न में से कौन-सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?
(A) इथेनॉल
(B) प्रोपेनॉल
(C) इथेनॉइक अम्ल
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒【A】
42. कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है ?
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【B】
43. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि
(A) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है
(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
Answer ⇒【C】
44. तुतीया (नीला थोथा) का अणुसूत्र है।
(A) CuSO4 . 5H2O
(B) Na2B4O7 . 10H2O
(C) CHCI3
(D) KOH
Answer ⇒【A】
45. गंधक की परमाणु संख्या है।
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
Answer ⇒【C】
46. बेकिंग पाउडर एक मिश्रण है।
(A) Na2CO3 एवं CaO का
(B) NaHCO3 एवं ऐसीटिक अम्ल का
(C) Ca(OH)2 एवं Na2O का लवण
(D) NaHCO3 एवं टार्टरिक अम्ल का
Answer ⇒【D】
47. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक सूचक है ?
(A) हल्दी
(B) मेथिल ऑरेंज
(C) फेनॉलफ्थैलीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
48. – OH अभिक्रियाशील मूलक वाले यौगिक का नाम क्या है ?
(A) कीटोन
(B) एल्कोहॉल
(C) अम्ल
(D) एल्डिहाइड
Answer ⇒【B】
49. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है।
(A) ऐल्केन
(B) एथेनं
(C) एथीन
(D) एथाइन
Answer ⇒【D】
50. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या कितनी होती है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer ⇒【C】
51. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है।
(A) पारा
(B) कैल्शियम
(C) लीथियम
(D) सोडियम
Answer ⇒【A】
52. सरलतम हाइड्रोकार्बन है।
(A) मिथेन
(B) एथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
Answer ⇒【A】
53. निम्नांकित में कौन क्षारीय आक्साइड है ?
(A) SO2
(B) NO2
(C) P2O5
(D) Na2O
Answer ⇒【D】
54. धोने का सोडा का आण्विक सूत्र है।
(A) Na2 CO3
(B) Na2 CO3 . 2H2O
(C) Na2 CO3 .10H2O
(D) Na2 CO3 . 5H2O
Answer ⇒【C】
55. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ऊर्जा मुद्रा के रूप में जाना जाता है ?
(A) ADP
(B) ATP
(C) DTP
(D) PDP
Answer ⇒【B】
56. निम्न में से कौन वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है ?
(A) न्यूरॉन
(B) नेफ्रॉन
(C) ग्लोमेरुलस
(D) निलय
Answer ⇒【B】
57. वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा है ?
(A). उत्सर्जन
(B) श्वसन
(C) पोषण
(D) परिवहन
Answer ⇒【A】
58. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?
(A) खारा जल में
(B) शुद्ध जल में
(C) गंदा जल में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【B】
59. सबसे छोटी अंतःस्त्रावी ग्रंथि है।
(A) मेडुला
(B) एड्रिनल
(C) थाइरॉइड
(D) पिटयूटरी
Answer ⇒【D】
60. मानव जनन अंग किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है ?
(A) 12
(B) 18
(C) 24
(D) 30.
Answer ⇒【B】
61. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है ?
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) मलेरिया
(D) पैरामीशियम
Answer ⇒【B】
62. स्त्रियों में कौन-सा लिंग गुणसूत्र होता है ?
(A) ‘XY’ गुणसूत्र
(B) ‘XX’ गुणसूत्र
(C) ‘YX’ गुणसूत्र
(D) ‘YY’ गुणसूत्र
Answer ⇒【B】
63. उड़हुल किस प्रकार का फूल है ?
(A) द्विलिंगी
(B) एकलिंगी
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
64. मानव में कितने रक्त समूह हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer ⇒【D】
65. स्टोमाटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है।
(A) द्वारा कोशिकाएँ
(B) सहचर कोशिकाएँ
(C) चालनी नालिकाएँ
(D) मूल रोम
Answer ⇒【A】
66. निम्नांकित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है ?
(A) DDT
(B) कागज
(C) वाहित मलजल
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒【A】
67. वन संरक्षण का उपाय है
(A) नये वृक्षारोपण द्वारा
(B) वनों की कटाई पर रोक
(C) जनसंख्या वृद्धि पर रोक
(D) इनमें सभी
Answer ⇒【D】
68. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?
(A) कान
(B) आँख
(C) नाक
(D) दिमाग
Answer ⇒【D】
69. समजात अंगों का उदाहरण है।
(A) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
(B) हमारे दाँत और हाथी के दाँत
(C) आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒【A】
70. बीजांड की ओर परागे नलिका की वृद्धि का कारण होता है।
(A) हाइड्रोट्रॉपिज्म
(B) केमोट्रॉपिज्म
(C) गुरुत्वानुवर्त्तन
(D) फोटोट्रॉपिज्म
Answer ⇒【B】
71. मनुष्य में श्वेत रक्त कोशिकाओं की जीवन अवधि कितनी होती है ?
(A) 12 से 20 दिन
(B) 2 से 3 महीना
(C) 20 से 30 दिन
(D) 4 महीना से अधिक
Answer ⇒【A】
72. हीमोग्लोबिन की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
(A) मधुमेह
(B). पीलिया
(C) एनीमिया
(D) डायरिया
Answer ⇒【C】
73. कौन-सी बीमारी श्वसन तंत्र से संबंधित है ?
(A) डायरिया
(B) निमोनिया
(C) मलेरिया
(D) मधुमेह
Answer ⇒【B】
74. निम्न में स्वपोषी कौन है ?
(A) हरे पौधे
(B) मछली
(C) कीट
(D) अमीबा
Answer ⇒【A】
75. रुधिर चाप नियंत्रित होता है।
(A) थाइमस द्वारा
(B) थाइरॉइड द्वारा
(C) एड्रिनल द्वारा
(D) वृषण द्वार
Answer ⇒【C】
76. एकलिंगी पादप का उदाहरण है।
(A) पपीता
(B) सरसों
(C) उडहुल
(D) मटर
Answer ⇒【A】
77. निम्न में से कौन मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है ?
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंबवाहिनी
Answer ⇒【C】
78. द्विखण्डन होता है।
(A) पैरामिशियम में
(B) अमीबा में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒【D】
79. टेस्टोस्टेरोन स्त्रावित होता है।
(A) वृषण से
(B) वृक्क से
(C) अंडाशय से
(D) थायरॉइड ग्रंथि से
Answer ⇒【A】
80. पौधों में श्वसन होता है।
(A) जड़ में
(B) पत्तियों में
(C) तना में
(D) इनमें से समा
Answer ⇒【D】