सामाजिक प्रभाव एवं समूह प्रक्रम

[ 1 ] समूह ध्रुवीकरण के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है ?

(A) फेशनर तथा म्यूलर
(B) क्रेश्मर एवम् शेल्डन
(C) मोसकोविसी एवम् फ्रेजर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{C}

[ 2 ] उच्चतम संगठित समूह है—

(A) देश
(B) परिवार
(C) सेना
(D) औद्योगिक संगठन

Answer ⇒{C}

[ 3 ] विश्वविद्यालय एक उदाहरण है —-

(A) अनौपचारिक समूह
(B) औपचारिक समूह
(C) आकस्मिक समूह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{B}

[ 4 ] लोग किस कारण समूह से जुड़ते हैं?

(A) सुरक्षा
(B) स्टेटस
(C) आत्म सम्मान
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒{D}

[ 5 ] समूह संरचना का तात्पर्य हैं

(A) समूह का आकार
(B) समूह का प्रभावशीलता
(C) समूह का लक्ष्य
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒{A}

[ 6 ] किसी व्यक्ति की उपस्थिति में कोई विशिष्ट कार्य की बेहतर निष्पादन कहलाता है –

(A) सामाजिक सुकरीकरण
(B) सामाजिक श्रमावनयन
(C) परोपकारिता
(D) आज्ञापालन

Answer ⇒{A}

[ 7 ] समूह का वर्गीकरण अंत – समूह एवं बाह्य समूह के रूप में किसने किया?

(A) चार्ल्स कूले
(B) मैकाइवर
(C) समनर
(D) कर्टलेविन

Answer ⇒{A}

[ 8 ] आज्ञापालन के संदर्भ में किसका अध्ययन प्रमुख है?

(A) शेरिफ
(B) सोलोमन एश
(C) मिलग्राम
(D) जेनिस

Answer ⇒{C}

[ 9 ] नॉर्मन ट्रिपलेट का अध्ययन संबंधित है

(A) परोपकारिता से
(B) सामाजिक सुकरीकरण से
(C) सामाजिक श्रमावनयन से
(D) सामाजिक संघर्ष से

Answer ⇒

Answer ⇒{}

[ 10 ] सामाजिक व्यवहार किसे कहते हैं?

(A) जो सामाजिक नियम के अनुकूल होते हैं
(B) जो सामाजिक नियम के प्रतिकूल होते हैं
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों
(D) जो व्यक्ति की अपनी इच्छा के अनुकूल होते हैं

Answer ⇒{C}

[ 11 ] धर्म (religion) किस तरह के समूह का उदाहरण है?

(A) प्राथमिक समूह
(B) गौण समूह
(C) औपचारिक समूह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{A}

[ 12 ] एक सिक्ख समुदाय के सदस्य के लिए मुस्लिम समुदाय किसका उदाहरण होगा?

(A) प्राथमिक समूह का
(B) गौण समूह का
(C) अंतः समूह का
(D) बाह्य समूह का

Answer ⇒{D}

[ 13 ] समूह संघर्ष (group conflict) का कारण कौन नहीं है?

(A) संचार की कमी
(B) सापेक्ष वचन
(C) प्रत्यक्षित असमानता
(D) पुरस्कार संरचना

Answer ⇒{D}

[ 14 ] यदि एक मुसलमान अपने हिंदू मित्र का अभिवादन दोनों हाथों को जोड़कर करता है, तो वह ऐसा किस समूह के प्रभाव के अंतर्गत करता है?

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) संदर्भ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{B}

[ 15 ] समूह जिसमें सर्वाधिक एकता होती है—-

(A) बाह्य समूह
(B) अन्त – समूह
(C) गतिशील समूह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{D}

[ 16 ] समूह संरचना संबंधित नहीं है –

(A) नेतृत्व
(B) समूह का आकार
(C) समूह लक्ष्य
(D) संचरण का माध्यम

Answer ⇒{A}

[ 17 ] निम्नांकित में से किसमें सदस्यों में पूरक कौशल होता है?

(A) समूह में
(B) दल (team) में
(C) श्रोतागण (audience) में
(D) इनमें किसी में भी नहीं

Answer ⇒{B}

[ 18 ] निम्नांकित में से समूह निर्माण में योगदान (contribution) नहीं होता है –

(A) आत्म-सम्मान
(B) समीपता
(C) समानता
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒{A}

[ 19 ] निम्नांकित में समूह संरचना (group structure) का तत्त्व (elements) नहीं है –

(A) समूहसोच (group think)
(B) भूमिका (roles)
(C) मानक (norms)
(D) पद या पदवी (status)

Answer ⇒A

Answer ⇒{A}

[ 20 ] एक हिन्दू होना मुस्लिम के लिए –

(A) बाह्य समूह (outgroup) का
(B) अंत – समूह (ingroup) का
(C) प्राथमिक समूह का
(D) गौण समूह का

Answer ⇒{A}

[ 21 ] सामाजिक प्रभाव (social influence) का एक प्रक्रिया (process) नहीं है –

(A) अनुपालन
(B) अनुरूपता
(C) सामाजिक श्रमावनयन
(D) आज्ञापालन

Answer ⇒{C}

[ 22 ] सहयोग एवं प्रतिस्पर्धा (conformity) का निर्धारक (form) नहीं है –

(A) व्यक्तित्व
(B) अंतरर्वैयक्तिक संचार
(C) पुरस्कार संरचना
(D) पारस्परिकता

Answer ⇒{A}

[ 23 ] पति-पत्नी से बने समूह को किस समूह के अंतर्गत रखा जा सकता है?

(A) प्राथमिक समूह
(B)गौण समूह
(C) अस्थायी समूह
(D)संदर्भ समूह

Answer ⇒{A}

[ 24 ] समूह संरचना का तात्पर्य है

(A) समूह का आकार
(B) समूह की प्रभावशीलता
(C) समूह का लक्ष्य
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒{D}

[ 25 ] एक सामाजिक समूह की संरचना के लिए कम से कम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?

(A) चार
(B) दो
(C) पाँच
(D) तीन

Answer ⇒{B}

[ 26 ] एक संदर्भ समूह के लिये सर्वाधिक वांछित अवस्था क्या है?

(A) समूह का प्रभाव
(B) समूह का आकार
(C) समूह के साथ सम्बद्धता
(D) समूह की सदस्यता

Answer ⇒{C}

[ 27 ] निम्नलिखित में से कौन द्वितीयक समूह नहीं है?

(A) राजनैतिक दल
(B) विद्यालय
(C) औद्योगिक संगठन
(D) परिवार

Answer ⇒{D}

[ 28 ] दो व्यक्तियों के समूह को किस समूह के अंतर्गत रखा जा सकता है?

(A) संगठित समूह
(B) द्वितीयक समूह
(C) अस्थायी समूह
(D) प्राथमिक समूह

Answer ⇒{D}

[ 29 ] समूह संरचना, संबंधित नहीं है –

(A) नेतृत्व
(B) समूह का आकार
(C) समूह लक्ष्य
(D) संचरण का माध्यम

Answer ⇒{A}

[ 30 ] समूह में व्यक्ति का कार्य निष्पादन घट जाए तो उसे कहते हैं –

(A) सामाजिक विभेदन
(B) सामाजिक स्वैराचार
(C) सामाजिक विनिमय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{B}

[ 31 ] निम्नलिखित में से किस समूह में निष्ठा का भाव अधिक होता है?

(A) संदर्भ समूह
(B) चल समह
(C) वाह्य समूह
(D) अन्त – समूह

Answer ⇒{D}

[ 32 ] समूह संरचना से किसका संबंध नहीं है।

(A) समूह की बनावट
(B) समूह का आकार
(C) संचार प्रारूप
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{D}

[ 33 ] समूह निर्माण की किस अवस्था में अंतर्समह द्वंद्व होता है?

(A) निर्माणावस्था में
(B) हो-हंगामा की अवस्था में
(C) मानक स्थापित करने की अवस्था में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{B}

[ 34 ] निम्नांकित में कौन समूह संरचना का तत्त्व नहीं है?

(A) मानक
(B) भूमिका
(C) समूह सोच
(D) पदवी

Answer ⇒{C}

[ 35 ] इनमें से कौन संघर्ष की विशेषता नहीं है?

(A) चेतन प्रक्रिया
(B) निरंतर एवं अस्थिर प्रक्रियाएँ
(C) सार्वभौमिक प्रक्रिया
(D) भेदभाव एवं सामाजिक दूरियाँ

Answer ⇒{D}

[ 36 ] अनुरूपता का प्रयोगात्मक प्रदर्शन किया है

(A) मुजफ्फर शेरिफ ने
(B) सोलोमन ऐश ने
(C) इविग जेनिस ने
(D) मिलग्राम ने

Answer ⇒{B}

[ 37 ] अपने संबंधियों से बातचीत करने में किस दूरी का उपयोग किया जाता है?

(A) व्यक्तिगत दूरी
(B) सामाजिक दूरी
(C) सार्वजनिक दूरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{D}

[ 38 ] बैंडवैगन प्रभाव किसका एक कारण है?

(A) समूह समग्रता
(B) समूह मानक
(C) समूह ध्रुवीकरण
(D) समूह सोच

Answer ⇒{C}

[ 39 ] निम्नांकित में से कौन सामाजिक प्रभाव का सबसे अप्रत्यक्ष प्रारूप होता है?

(A) अनुरूपता
(B) आज्ञापालन
(C) अनुपालन
(D) इनमें से कोई नहीं।

Answer ⇒{A}

[ 40 ] निम्नलिखित में कौन द्वितीयक समूह नहीं है?

(A) विद्यालय
(B) पुस्तकालय
(C) महाविद्यालय
(D) अभिजात समूह

Answer ⇒{D}

[ 41 ] परिवार एक उदाहरण है ?

(A) प्राथमिक समूह का
(B) द्वितीयक समूह का
(C) आकस्मिक समूह का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{A}

[ 42 ] समूह के लिए कम से कम कितने सदस्यों का होना आवश्यक है?

(A) 10
(B) 7
(C) 5
(D) 2

Answer ⇒{D}

[ 43 ] समूह संघर्ष को उत्पन्न करने में किस कारक का हाथ होता है?

(A) समूह का मानक
(B) समूह का आकार
(C) समूह का मूल्य
(D) ये सभी

Answer ⇒{D}

[ 44 ] दफ्तर एवं फैक्ट्री के कर्मचारी समूह का उदाहरण है –

(A) प्राथमिक समूह
(B) गौण समूह
(C) अन्तः समूह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒{B}

[ 45 ] किसी व्यक्ति के उपस्थिति में कोई विशिष्ट कार्य की बेहतर निष्पादन कहलाता है –

(A) सामाजिक सुकरीकरण
(B) सामाजिक अमावनयन
(C) सहयोग
(D) आज्ञापालन

Answer ⇒{C}