Social Science Modal Paper |
1.”यूरोप का मरीज” किसे कहा जाता था ?
(A) तुर्की
(B) इटली
(C) इंग्लैण्ड
(D) फ्रांस
Answer ⇒A
2. यंग इटली की स्थापना किसने की थी ?
(A) मेजिनी ने
(B) काबूर ने
(C) गैरीबाल्डी ने
(D) बिस्मार्क ने
Answer ⇒A
3. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 8 जनवरी
(B) 8 मार्च
(C) 8 मई
(D) 8 जुलाई
Answer ⇒B
4. ‘अप्रैल थीसिस’ किसने लिखी ?
(A) ट्राटस्की ने
(B) स्टॉलिन ने
(C) लेनिन ने
(D) केरेन्सकी ने
Answer ⇒C
5. सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1964 में
(B) 1985 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में
Answer ⇒D
6. अंकोरवाट में किस हिन्दू देवता का मंदिर है ?
(A) विष्णु
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) इन्द्र
Answer ⇒A
7. गाँधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि किसने दी थी ?
(A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(B) एनी बेसेंट
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) अब्दुल कलाम आजाद
Answer ⇒A
8.”पूर्ण स्वराज्य दिवस कब मनाया गया था ?
(A) 26 जनवरी, 1930
(B) 26 जनवरी, 1931
(C) 26 जनवरी, 1949
(D) 26 जनवरी, 1950
Answer ⇒A
9. विधना काँग्रेस की अध्यक्षता किसने की ?
(A) गैरीबाल्डी
(B) काउंट काबूर
(C) विलियम-I
(D) मेटरनिख
Answer ⇒D
10. गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म किस नगर में हुआ था ?
(A) अमृतसर
(B) पटना
(C) लाहौर
(D) इलाहाबाद
Answer ⇒B
11. ईस्ट इंडिया कम्पनी भारत से अफीम का निर्यात किस देश को करती थी ?
(A) अमेरिका को
(B) चीन को
(C) जापान को
(D) अफगानिस्तान को
Answer ⇒B
12: रूसो किस देश का दार्शनिक था ?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) इंग्लैण्ड
Answer ⇒A
13. किस घटना के विरोध में महात्मा गाँधी ने अपनी ‘कैसर-ए-हिन्द’ की उपाधि त्याग दी?
(A) चौरी-चौरा कांड
(B) जालियाँवाला बाग हत्याकांड
(C) गाँधी-इरविन पैक्ट
(D) किसान आन्दोलन
Answer ⇒B
14. किस वर्ष साइमन कमीशन भारत आया ?
(A) 1922
(B) 1924
(C) 1927
(D) 1928
Answer ⇒C
15. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहाँ हुई ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
Answer ⇒C
16. हिंद-चीन में कोलोन किन्हें कहा जाता था ?
(A) विद्यार्थियों को
(B) सैनिकों को
(C) फ्रांसीसी नागरिकों को
(D) चीनी नागरिकों को गति
Answer ⇒C
17. इटली के एकीकरण में निम्न में से किसका संबंध नहीं है ?
(A) बिस्मार्क
(B) मेजिनी
(C) काबूर
(D) गैरीबाल्डी
Answer ⇒A
18. ‘युद्ध और शांति (War and Peace)’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) प्लेखानोव
(B) टॉल्सटाय
(C) कार्ल मार्क्स
(D) तुर्गनेव
Answer ⇒B
19. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरम्भ हुआ था ?
(A) 1914
(B) 1922
(C) 1929
(D) 1925
Answer ⇒C
20. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन काँग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1848 में
(B) 1881 में
(C) 1885 में
(D) 1920 में
Answer ⇒D
21. रंगभेद के नीति के विरुद्ध आवाज ‘किसने उठायी थी ?
(A) जॉर्ज डब्ल्यू. बुश
(B) मार्टिन लूथर किंग
(C) जॉर्ज वाशिंगटन
(D) अब्राहम लिंकन
Answer ⇒B
22. धर्म को समुदाय का मुख्य आधार मानने वाले व्यक्ति को कहा जाता है
(A) जातिवादी
(B) सांप्रदायिक
(C) धर्म निरपेक्ष
(D) आदर्शवादी
Answer ⇒B
23. भारत में राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम कब बना था ?
(A) 1960
(B) 1972
(C) 1982
(D) 1990
Answer ⇒D
24. भारत में संविधान सभा का गठन कब हुआ था ?
(A) 1946
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1949
Answer ⇒A
25. तेलंगाना राज्य का गठन कब हुआ था ?
(A) 2 जून, 2014
(B) 2 जून, 2015
(C) 2 जून, 2016
(D) 2 जून, 2017
Answer ⇒A
26. “चिपको आन्दोलन” की शुरूआत किस राज्य से हुई ?
(A) गुजरात
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) राजस्थान
Answer ⇒C
27. ‘लोकतंत्र का प्राण’ किसे कहा जाता है ? .
(A) राजनीतिक दल
(B) सामाजिक दल
(C) धार्मिक दल
(D) नागरिक संगठन
Answer ⇒A
28. निम्नलिखित में से कौन एक राष्ट्रीय दल है ?
(A) जनता दल (यू)
(B) डी० एम० के
(C) भारतीय जनता पाटी
(D) लोक जनशक्ति पार्टी
Answer ⇒C
29. भारत में लोकतंत्र की क्या चुनौती है ?
(A) जातिवाद
(B) आतंकवाद
(C) परिवारवाद
(D) इनमें सभी
Answer ⇒A
30. किसने कहा, “लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है” ?
(A) अरस्तु
(B) रूसो
(C) अब्राहम लिंकन
(D) ग्रीन
Answer ⇒C
31. निम्नांकित में कौन-सा कंदम लोकतांत्रिक सुधार का सूचक है ?
(A) अशिक्षा
(B) पंचायती राज
(C) सामाजिक असमानता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒B
32. इनमें से कौन-सी राज्य की विशेषता नहीं है ?
(A) जनसंख्या
(B) सरकार
(C) संप्रभुता .
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒B
33. कौन-से संशोधन अधिनियम द्वारा सरकार को तीसरा स्तर बनाया गया था ?
(A) 71वाँ संशोधन
(B) 73वाँ संशोधन
(C) 59वाँ संशोधन
(D) 64वाँ संशोधन
Answer ⇒C
34. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ ?
(A) 1 नवंबर, 2000 को –
(B) 9 नवंबर, 2000 को
(C) 15 नवंबर, 2000 को
(D) 15 नवंबर, 2001 को
Answer ⇒C
35. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को स्थान दिया गया है ?
(A) 21
(B) 22
(C) 18
(D) 20
Answer ⇒B
36. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
Answer ⇒C
37. बिहार में किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है ?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) दरंभगा
(C) गया
(D) शिवहर
Answer ⇒D
38. ‘आधुनिक युग की प्रगति का श्रेय मुद्रा को ही है’, यह कथन किसका है ?
(A) ट्रेस्टकॉट
(B) मार्शल
(C) क्राउथर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒C
39. बंगलादेश की मुद्रा का नाम क्या है ?
(A) दीनार
(B) रुपया
(C) यूरो
(D) टाका
Answer ⇒D
40. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारम्भ कब हुआ ?
(A) 1900
(B) 1902
(C) 1904
(D) 1905
Answer ⇒C
41. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
(A) 15
(B) 19
(C) 21
(D) 25
Answer ⇒B
42. मानव की न्यूनतम आवश्यकता क्या है ?
(A) रोटी, कपड़ा और मकान
(B) रोटी, फल और सब्जी
(C) कपड़ा, रोटी और सब्जी
(D) तेल
Answer ⇒A
43. इनमें कौन पूर्णत सरकारी सेवा है ?
(A) स्वास्थ्य सेवा
(B) शिक्षा सेवा
(C) सैन्य सेवा
(D) वायुयान सेवा
Answer ⇒C
44. ‘हॉलमार्क’ को किस वस्तु के लोगो के रूप में उपयोग किया जाता
(A) कृषि उत्पाद
(13) सोने का आभूषण
(C) इलेक्ट्रिकल सामान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒B
45. निम्नलिखित में से क्या नई आर्थिक नीति का अंग नहीं है ?
(A) निजीकरण
(B) वैश्वीकरण
(C) राष्ट्रीयकरण
(D) उदारीकरण
Answer ⇒C
46. भारत में करेंसी नोट कौन जारी करता है ?
(A) वित्त विभाग
(B) वाणिज्यिक बैंक
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒C
47. किसने कहा, “मुद्रा वह है जो मुद्रा कार्य करती है” ?
(A) कोलबर्न
(B) नैप
(C) सेलिगमैन
(D) हार्टले विदर्स
Answer ⇒D
48. भारत की आर्थिक व्यवस्था कैसी है ?
(A) पूँजीवादी
(B) समाजवादी
(C) साम्यवादी
(D) मिश्रित
Answer ⇒D
49. विकासशील देशों में कार्यशील जनसंख्या अधिकांशतः संलग्न है
(A) कृषि क्षेत्र में
(B) औद्योगिक क्षेत्र में
(C) सेवा क्षेत्र में
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒A
50. निम्न में से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका-कोला
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒D
51. निम्नलिखित में कौन नवीकरणीय संसाधन है ?
(A) पेट्रोल
(B) कोयला
(C) जल
(D) लौह अयस्क
Answer ⇒D
52. जामनगर तेल शोधक कारखाना किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) असम
(D) तमिलनाडु
Answer ⇒A
53. तारापुर परमाणु विद्युत केन्द्र है ।
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान
Answer ⇒B
54. किस देश की सीमा बिहार से जुड़ी है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
Answer ⇒A
55. निम्न में से कौन खरीफ की फसल है ?
(A) गेहूँ
(B) तिलहन
(C) जौ
(D) धान
Answer ⇒D
56. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है।
(A) ओडिशा
(B) झारखण्ड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) छत्तीसगढ़
Answer ⇒B
57. भारत में सर्वप्रमुख ‘चांवल उत्पादक राज्य है
(A) प. बंगाल
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
Answer ⇒A
58. परिवहन के साधनों में सबसे सस्ता परिवहन का साधन कौन है ?
(A) सड़क
(B) जल
(C) रेल
(D) वायु
Answer ⇒B
59. भारत में हरित क्रांति शुरू हुई
(A) 1965 में
(B) 1966 में
(C) 1967 में
(D) 1968 में
Answer ⇒B
60. सूती कपड़ा उद्योग का कच्चा माल है
(A) जूट
(B) कपास
(C) रेशम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒B
61. रेशमी वस्त्र उत्पादन का प्रमुख केन्द्र है
(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) कानपुर
(D) भागलपुर
Answer ⇒D
62. उर्वरक कारखाना अवस्थित है।
(A) बर्रानी में
(B) बाँका में
(C) भगवानपुर में
(D) बगहा में
Answer ⇒A
63. निम्नलिखित में कौन रबी फसल है ?
(A) ज्वार
(B) जूट
(C) गेहूँ
(D) धान
Answer ⇒C
64. पूर्व मध्य रेल का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) हाजीपुर
(D) मुम्बई
Answer ⇒C
65. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना है
(A) भागलपुर जिला में
(B) मुंगेर जिला में
(C) बाँका जिला में
(D) मुजफ्फरपुर जिला में
Answer ⇒A
66. निम्नलिखितं खनिजों में कोडरमा किससे सम्बन्धित है ?
(A) बॉक्साइट
(B) अभ्रक
(C) लौह अयस्क
(D) ताँबा
Answer ⇒B
67. बिहार की किस नदी की उत्पत्ति अमरकंटक से हुई है ?
(A) पुनपुन
(B) कोसी
(C) सोन
(D) गण्डक
Answer ⇒C
68. निम्न में से कौन कृषि पर आधारित नहीं है ?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) वस्त्र उद्योग
(D) सीमेन्ट उद्योग
Answer ⇒D
69. लौह अयस्क है
(A) नवीकरणीय संसाधन
(B) अनवीकरणीय संसाधन
(C) जैव संसाधन
(D) मानवकृत संसाधन
Answer ⇒B
70. प्राकृतिक गैस पायी जाती है
(A) यूरेनियम के साथ
(B) कोयला के साथ
(C) खनिज तेल के साथ
(D) चूना पत्थर के साथ
Answer ⇒C
71. निम्न में से कौन एशिया का सबसे बड़ा परमाणु शक्ति केन्द्र है ?
(A) तारापुर
(B) कलपक्कम
(C) नरौरा
(D) कैगा.
Answer ⇒A
72. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन सार्वजनिक क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) जे० के० सीमेंट उद्योग
(B) टाटा लौह एवं इस्पात उद्योग
(C) बोकारो लौह इस्पात उद्योग
(D) रेमण्ड वस्त्र उद्योग
Answer ⇒C
73. फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है ?
(A) बिहार में
(B) प. बंगाल में
(C) केरल में
(D) ओडिशा में
Answer ⇒D
74. “सुनामी” शब्द किस भाषा से लिया गया हैं?
(A) स्पेनिश
(B) इंगलिश
(C) चाइनीज
(D) जापानी
Answer ⇒D
75. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?
(A) बस विस्फोट
(B) भूकम्प
(C) युद्ध
(D) रासायनिक दुर्घटनाएँ
Answer ⇒B
76. मलवे के नीचे दबे हुए लागों का पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है ?
(A) हेलीकॉप्टर
(B) दूरबीन
(C) इंफ्रारेड कैमरा
(D) टेलीस्कोप
Answer ⇒C
77. महासागर की तली पर होने वाला कंपन का परिणाम है.
(A) भूस्खलन
(B) चक्रवात
(C) सुनामी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒C
78. डॉ. मेधा पाटकर घनिष्ट रूप से जुड़ी है।
(A) गंगा बचाओ आन्दोलन से
(B) दून घाटी आन्दोलन से
(C) नर्मदा बचाओ आन्दोलन से
(D) साइलेन्ट घाटी आन्दोलन से
Answer ⇒C
79. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का उपयोग होता है ।
(A) दूर संचार के लिए
(B) मौसम विज्ञान के लिए
(C) संसाधनों की खोज के लिए
(D) दूरदर्शन के लिए
Answer ⇒A
80, मानव जनित आपदा है
(A) बाढ़
(B) भूकम्प
(C) आतंकवाद
(D) सुनामी
Answer ⇒C