Social Science Modal 2024 Set – 3 |
1.मुद्रण सबसे पहले किस देश में आरम्भ हआ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) इटली
(D) भारत
Answer ⇒【A】
2.भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1856
(B) 1885
(C) 1890
(D) 1892
Answer ⇒【B】
3.’रक्त और लौह” की नीति का अवलम्बन किसने किया था ?
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम प्रथम
Answer ⇒【D】
4.सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत कब और हुई?
(A) 1920 लखनऊ
(B) 1922 पटना
(C) 1930 दाण्डी
(D) 1928 दिल्ली
Answer ⇒【C】
5: मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई।
(A) 1910
(B) 1906
(C) 1907
(D) 19054
Answer ⇒【B】
6. भारतीय संविधान में किया गया 73वाँ संविधान संशोधन किससे संबंधित है ?
(A) केन्द्र से
(B) राज्य से
(C) पंचायती राज से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【C】
7. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट किस वर्ष पारित हुआ ?
(A) 1838
(B) 1958
(C) 1881
(D) 1911
Answer ⇒【C】
8.“गिरमिटिया मजदूर’ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे ?
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) उत्तरी क्षेत्र
(C) दक्षिणी क्षेत्र
(D) पश्चिमी क्षेत्र
Answer ⇒【D】
9. वर्नाक्यूलर पेस एक्ट से बचने के लिए किस पत्र ने रातों-रात अपनी भाषा:इल दो ?
(A) हरिजन
(B) भारतमित्र
(C) अमृतबाज़ार पत्रिका
(D) हिन्दुस्तान रिव्यू
Answer ⇒【C】
10. पूर्ण स्वराज की माँग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ?
(A) लाहौर अधिवेशन
(B) लखनऊ अधिवेशन
(C) गया अधिवेशन
(D) बम्बई अधिवेशन
Answer ⇒【A】
11. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोविन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था ?
(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) कोई नहीं
Answer ⇒【C】
12. अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया ?
(A) सूर्यवर्मन द्वितीय
(B) नीरौदोम सिंहानॉक
(C) कुआंम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
13. बांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ ?
(A) 1969
(B) 1970
(C) 1971
(D) 1972
Answer ⇒【C】
14. 1871में कौन-सी संधि हुई थी ?
(A) फ्रैंकफर्ट की संधि
(B) पेरिस की संधि
(C) वियना कांग्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
15. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ ?
(A) संघीय शासन व्यवस्था
(B) संवैधानिक राजतंत्र
(C) गणराज्य
(D) अधिनायकवाद
Answer ⇒【B】
16. रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) केरेन्सकी
(B) ट्रॉटस्की
(C) लेनिन
(D) स्टालिन
Answer ⇒【C】
17. “अखिल भारतीय किसान सभा’ का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1921
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1936
Answer ⇒【D】
18. चौरी-चौरा कांड के बाद गाँधीजी ने निम्नलिखित में से किस आंदोलन को बंद कर दिया ?
(A) खिलाफत आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Answer ⇒【C】
19. अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 1 जून
(D) 1 जुलाई
Answer ⇒【B】
20. तीनकठिया प्रणाली किन पर लागू थी ?
(A) किसानों पर
(B) श्रमिकों को
(C) व्यापारियों पर
(D) उद्योगपतियों पर
Answer ⇒【A】
21. भारत में राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज की स्थापना कब हई ?
(A) 1959
(B) 1969
(C) 1979
(D) 1989
Answer ⇒【A】
22. विहार में पंचायती राज का स्वरूप है
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) इनमें सभी
Answer ⇒【D】
23. ‘इंडिका’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) मेगास्थनीज
(B) कमल किशोर शर्मा
(C) एस. एम. सिंह
(D) कोई नहीं
Answer ⇒【A】
24. भारत में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना की गई।
(A) चेन्नई
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली
Answer ⇒【A】
25, सूचना के अधिकार आन्दोलन की शुरूआत किस राज्य से हुई ?
(A) राजस्थान से
(B) पंजाब से
(C) बिहार से
(D) महाराष्ट्र से
Answer ⇒【A】
26. भारत की प्रमुख सामाजिक समस्या क्या है ?
(A) जातिवाद
(B) भाषावाद
(C) सम्प्रदायवाद
(D) इनमें सभी
Answer ⇒【D】
27. नेपाल में लोकतंत्र की पुनः स्थापना कब हुई ?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2003
(D) 2010
Answer ⇒【B】
28. पंचायती राज संस्थाओं के कितने स्तर है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer ⇒【C】
29. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) उपराष्ट्रपति
Answer ⇒【B】
30. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया ?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒【B】
31. भारतीय जनता पारी की प्थापना कब हुई ?
(A) 1979
(B) 1980
(C) 1981
(D) कोई नहीं
Answer ⇒【B】
32. भारत में कि प्रकार की शासन प्रणाली है ?
(A) संघीय और अध्यक्षीय
(B) संघीय और संसदीय
(C) एकात्मक और अध्यक्षीय
(D) एकात्मक और संघीय
Answer ⇒【B】
33. भारत में पहला नगर निगम कहाँ बना ?
(A) पटना में
(B) मद्रास (चेन्नई) में
(C) नागपुर में
(D) बम्बई (मुम्बई) में
Answer ⇒【B】
34. भारत में मतदाता होने की न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 16 वर्ष
(B) 17 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 21 वर्ष
Answer ⇒【C】
35.भारत में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था निम्नांक्ति में से किस संस्था में की गई है ?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) पंचायती राज व्यवस्था
(D) राज्य विधान सभा
Answer ⇒【C】
36. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना कब हुई ?
(A) 1932
(B) 1934
(C) 1936
(D) 1938
Answer ⇒【C】
37. योजना आयोग का अध्यक्ष कोन होता है ?
(A)मुख्यमत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) अर्थशास्त्री
Answer ⇒【B】
38. भारत में वित्तीय वर्ष होता है ?
(A) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(B) 10 अप्रैल से 31 मार्च तक
(C) 15 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 20 अप्रैल से 31 मार्च तक
Answer ⇒【A】
39. दादाभाई नौरोजी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान कब लगाया था ?
(A) 1868 ई०
(B) 1968 ई०
(C) 1878 ई०
(D) 1998 ई०
Answer ⇒【A】
40. मुद्रा के कार्य है ।
(A) मापन
(B) संचय
(C) भुगतान
(D) इनमें सभी
Answer ⇒【D】
41. सर्वप्रथम, व्यावसायिक बैंकों के राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975
Answer ⇒【C】
42. “रुपयां’ किस देश की मुद्रा है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒【D】
43. वर्तमान समय में आर्थिक विकास में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) उद्योग क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) (B) एवं (C)दोनों
Answer ⇒【C】
44. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 13 मार्च
(B) 17 मार्च
(C) 15 मार्च
(D) 19 मार्च
Answer ⇒【C】
45. योजना आयोग को भंग का कौन-सा आयोग बना ?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
46. निम्न में से कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒【D】
47. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है ?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग
Answer ⇒【C】
48. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना स्थित है ?
(A) मथुरा में
(B) बरौनी में
(C) डिगबोई में
(D) गुवाहाटी में
Answer ⇒【C】
49. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल किस पर दिया जाता है
(A) आर्थिक स्वतंत्रता
(B) उत्पादन कुशलता
(C) अधिकतम लाभ अर्जन
(D) लोक कल्याण
Answer ⇒【D】
50. नरेगा (NREGA) कार्यक्रम के नाम के साथ किस व्यक्ति नाम जोड़ा गया है ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) मोरारजी देसाई
(C) मुरली मनोहर जोशी
(D) महात्मा गाँधी
Answer ⇒【D】
51. भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित गया था ?
(A) कलपक्कम
(B) नरोरा
(C) राणा प्रताप सागर
(D) तारापुर
Answer ⇒【D】
52. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?
(A) यूरेनियम
(B) पेट्रोलियम
(C) चूना पत्थर
(D) कोयला
Answer ⇒【B】
53. रेल वर्कशॉप कहाँ स्थित है ?
(A) जमालपुर
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) पटना
Answer ⇒【A】
54. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया है ?
(A) 4 वर्गों में
(B) 3 वर्गों में
(C) 5 वर्गों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【B】
55. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है ?
(A) रोहतास
(B) सीवान
(C) गया
(D) पश्चिमी चंपारण
Answer ⇒【A】
56. मुंबई हाई क्यों प्रसिद्ध है ?
(A) कोयले के निर्यात हेतु
(B) तेल शोधक कारखाना हेतु
(C) खनिज तेल हेतु
(D) परमाणु शक्ति हेतु
Answer ⇒【C】
57. मैंग्रोवर का सबसे अधिक विस्तार है
(A) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के तटीय भाग में
(B) सुंदर वन में
(C) पश्चिमी तटीय प्रदेश में
(D) पूर्वोत्तर राज्य में
Answer ⇒【B】
58. कोसला किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) अनवीकरणीय
(B) नवीकरणीय
(C) जैव
(D) अजैव
Answer ⇒【D】
59. चावल किस्ल एकार की जलवायु का पौधा है ?
(A) उष्ण
(B) शीतोष्ण
(C) उष्ण-आर्द्र
(D) उष्ण-शुष्क
Answer ⇒【C】
60. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है ?
(A) चूना पत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लोहा
Answer ⇒【A】
61. बिहार में प्राय: कैसी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
Answer ⇒【C】
62. आयर्वेद का जनक किन्हें कहा जाता है ?
(A) पतंजलि
(B) चरक
(C) सुश्रुत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【B】
63. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन हैं ?
(A) 15
(B) 20
(C) 18
(D) 7
Answer ⇒【D】
64. निम्न में से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण हैं ?
(A) मैग्नेंटाइट
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) चूना पत्थर
Answer ⇒【A】
65. सबसे घटिया कोयला है ?
(A) ऐंथ्रासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) पिट
Answer ⇒【D】
66. निम्न में से कौन रोपण फसल नहीं है ?
(A) रबड़
(B) गन्ना
(C) धान
(D) चाय
Answer ⇒【C】
67. भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल कौन है ?
(A) गेहूँ
(B) मकई
(C) जौ
(D) धान
Answer ⇒【D】
68. बिहार में कितना प्रतिशत कृषि क्षेत्र है ?
(A) 50
(B) 60
(C) 80
(D) 36.5
Answer ⇒【C】
69. भारत में सबसे लम्बा बाँध है ।
(A) रिहन्द बाँध
(B) हीराकुड बाँध
(C) भाखड़ा नांगल बाँध
(D) नरौरा बाँध
Answer ⇒【B】
70. किस खनिज को ‘उद्योगों की जननी’ कहा जाता है ?
(A) सोना
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) मैंगनीज
Answer ⇒【C】
71. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है ?
(A) एन्थ्रासाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस
Answer ⇒【A】
72. गण्डक परियोजना है ?
(A) बेतिया में
(B) वाल्मीकि नगर में
(C) मोतिहारी में
(D) छपरा में
Answer ⇒【B】
73. निम्न राज्यों में से किसमें सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Answer ⇒【A】
74. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है?
(A) समुद्र में भूकंप
(B) मैदानी क्षेत्र में भूकंप
(C) पर्वत पर भूकंप
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
75. निम्नलिखित नदियों में से किसे बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन
Answer ⇒【C】
76. मकान में आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए ?
(A) अग्निशामक यंत्र को बुलाना
(B) दरवाजों एवं खिड़कियों को बंद करना
(C) आग बुझने तक इंतजार करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
77. द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) न्यूयार्क
(B) पेरिस
(C) मास्को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【A】
78. सर्वाधिक भूस्खलन प्रवण राज्य है
(A) उत्तराखंड
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒【A】
79. बिहार का कौन-सा भाग साधिक सूखा प्रवण है ?
(A) उत्तर बिहार
(B) पूर्वी बिहार
(C) दक्षिण बिहार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【C】
80. बाढ़ के समय लोगों को जाना चाहिए।
(A) गाँव के बाहर
(B) खेतों में
(C) उच्च भूमि पर
(D) कहीं नहीं।
Answer ⇒【C】