सांख्यिकी |
1. 3, 4, 7, 2, 7, 6, 7,9 का बहुलक होगा –
(A) 2
(B) 3
(C) 7
(D) 9
Answer ⇒{C}
2. यदि 3, 4, 5, 17 तथा x का माध्य 6 हो, तो x का मान है –
(A)1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer ⇒{A}
3. 2, 6, 4, 5, 0, 2, 1, 3, 2 का बहुलक होगा –
(A) 2
(B) 3
(C) 6
(D) 1
Answer ⇒{A}
4. यदि 1, 4, x, 5 तथा 12 का माध्य 7 है, तो x का मान है –
(A) 6
(B) 8
(C) 13
(D) 9
Answer ⇒{C}
5. 9, 10, 11, 9, 10, 11, 11, 5, 6, 7, 11,9 का बहुलक है –
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 3
Answer ⇒{C}
6. निम्नलिखित में कौन केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप नहीं है ?
(A) माध्य
(B) बहुलक
(C) माध्यक
(D) मानक विचलन
Answer ⇒{D}
7. निम्नलिखित में कौन आलेख द्वारा निर्धारित नहीं किया जा सकता है ?
(A) माध्यक
(B) बहुलक
(C) माध्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒{C}
8. प्रथम पाँच विषम संख्याओं का माध्य है –
(A) 6
(B) 4
(C) 5
(D) 8
Answer ⇒{C}
9. आँकड़ा 24, 15, 22, 13, 9, 10 तथा 30 का परिसर होगा ?
(A) 22
(B) 21
(C) 24
(D) 9
Answer ⇒{B}
10. संचयी बारंबारता वक्र कहलाती हैं –
(A) तोरण
(B) आयतचित्र
(C) दण्डालेख
(D) बारंबारता बहुभुज
Answer ⇒{A}
11. यदि 6, 8, 9, x तथा 13 का माध्य 10 हो, तो x का मान है –
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15
Answer ⇒{C}
12. x, x + 3, x + 6, + 9 तथा x + 12 का समान्तर माध्य है –
(A) x + 6
(B) x + 5
(C) x + 7
(D) x + 8
Answer ⇒{A}
13. 3, 5. 4. 3, 2, 3, 1, 3 का बहुलक है –
(A) 1
(B) 5
(C) 4
(D) 3
Answer ⇒{D}
14. 1, 3, 0, 3, 1, 3 का बहुलंक होगा –
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Answer ⇒{D}
15. यदि 4, x1, x2, x3, 28 समांतर श्रेणी में हैं, तो x3 = ?
(A) 19
(B) 23
(C) 22
(D) ज्ञात नहीं किया जा सकता
Answer ⇒{C}
16. प्रथम 10 सम प्राकृतिक संख्याओं का माध्य है –
(A) 110
(B) 100
(C) 11
(D) 10
Answer ⇒{C}
17. यदि चार लगातार विषम संख्याओं का माध्य 6 है, तो सबसे बड़ी संख्या हैं –
(A) 5
(B) 9
(C) 15
(D) 21
Answer ⇒{B}
18. 6, 4, 3, 6, 4, 3, 4, 6, 5 तथा x का बहुलक हो सकता है –
(A) सिर्फ 5
(B) 4 तथा 6 दोनों
(C) 3 तथा 6 दोनों
(D) 3, 4 तथा 6
Answer ⇒{B}
19. तोरण खींचने के लिए वर्ग – अंतरालों को होना चाहिए –
(A) समावेशिक
(B) अपवर्जी
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒{B}
20. माध्य (x), माध्यिमा (z) और बहुलक (z) के बीच संबंध है –
(A) x – y = 3 (z – y)
(B) x – z = 3 (x – y)
(C) x – y = 2 – y
(D) 3 (x – z) = (x – y)
Answer ⇒{B}
21. 9, 10, 11, 9, 10, 11, 11, 5, 7, 6 का बहुलक है –
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 3
Answer ⇒{C}
22. 2, 5, 7, 3, 3, 6 का बहुलक होगा –
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 0
Answer ⇒{B}
23. अधिकतम बारम्बारता वाले वर्ग को ……………. कहते हैं।
(A) माध्य
(B) माध्यिका
(C) बहुलक
(D) विचलन
Answer ⇒{C}
24. चरों को आरोही या अवरोही क्रम में रखने पर बीच वाले चर का मान कहलायेगा —
(A) माध्य
(B) माध्यिका
(C) बहुलक
(D) कुछ नहीं
Answer ⇒{B}
25. बहुलक = 3 x माध्यिका ……………. x माध्य।
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 5
Answer ⇒{C}
26. वर्ग अन्तराल a – b का वर्ग चिह्न होगा –
Answer ⇒{A}
27. 3, 5, 2, 5, 7, 5, 8, 5 का बहुलक होगा –
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 8
Answer ⇒{C}
28. यदि 1, 4, x, 5, 12 का माध्य 7 है तब x =
(A) 14
(B) 15
(C) 10
(D) 13
Answer ⇒{D}
29. वर्ग सीमा =
(A) माध्य
(B) माध्यिका
(C) बहुलक
(D) निम्न वर्ग सीम
Answer ⇒{D}
30. ऊपरी वर्ग सीमा एवं निचली वर्ग सीमा के माध्य को ……………. कहते है –
(A) माध्य
(B) वर्ग चिह्न
(C) विचलन
(D) बहुलक
Answer ⇒{B}
31. सूत्र से बहुलक की गणना करने के लिए वर्गों की लम्बाई होनी चाहिए –
(A) समान
(B) असमान
(C) काफी अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒{A}
32. संचयी बारम्बारता वक्रों को ……… कहते हैं।
(A) माध्यं
(B) तोरण
(C) विचलन
(D) बहुलक
Answer ⇒{B}
33. 2, 3, 0, 3, 8, 6 का बहुलक होगा-
(A) 2
(B) 2.16
(C) 3
(D) 2.5
Answer ⇒{C}
34. पद विचलन विधि …….. ज्ञात करने की एक विधि है।
(A) माध्य
(B) माध्यिका
(C) विचलन
(D) बहुलक
Answer ⇒{A}
35. वर्गीकृत आँकड़ों का माध्य …….. विधियों से निकाला जाता है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer ⇒{C}
36. यदि X, 3, 4 और 5 का माध्य 4 हो तो X मान क्या है?
(A) 0
(B) 4
(C) 60
(D) 10
Answer ⇒{B}
37. केन्द्रीय प्रवृत्ति निकालने का सबसे सही पैमाना …………… होता है।
(A) माध्य
(B) माध्यिका
(C) विचलन
(D) बहुलक
Answer ⇒{A}
38. माध्यक का तीन गुना और माध्य के दूना का अंतर कहलाता है-
(A) माध्य
(B) बहुलक
(C) माध्यिका
(D) कोई नहीं
Answer ⇒{B}
39. वितरण में अधिकतम बारंबारता वाला वर्ग ……… वर्ग कहलाता है।
(A) माध्य
(B) माध्यिका
(C) विचलन
(D) बहुलक
Answer ⇒{D}
40. किसी असममित बंटन का माध्य और माध्यक 26.8 और 27.9 हैं, तो बहुलक होगा –
(A) 30.1
(B) 30.5
(C) 31.4
(D) 30.8
Answer ⇒{A}
41. किसी बारम्बारता का बहुलक होता है –
(A) माध्यतम मान
(B) कम – से – कम बारंबारता का मान
(C) अधिकतम बारंबारता मान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒{C}
42. प्रथम पाँच पूर्ण संख्याओं का माध्य कौन होगा?
(A) 3
(B) 2
(C) 2:5
(D) 4
Answer ⇒{B}
43. केन्द्रीय प्रवृत्ति का सबसे उपयुक्त माप है –
(A) माध्य
(B) बहुलक
(C) माध्यिका
(D) कोई नहीं
Answer ⇒{A}
44. उस वक्र का नाम लिखें जिसके माध्यक का निर्धारण …… से किया जाता है।
(A) माध्य
(B) तोरण
(C) विचलन
(D) बहुलक
Answer ⇒{B}
45. प्रथम तीन सम संख्याओं का माध्य होगा-
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
Answer ⇒{C}
46. बंटन 1, 2, 3………n के माध्य है –
Answer ⇒{C}
47. 5, 4, 8, 7, 2, 5, 3, 8, 4, 6, 7 का माध्यक होगा ?
(A) 6
(B) 5
(C) 5.5
(D) 4
Answer ⇒{A}
48. किसी वितरण के माध्य, बहुलक और माध्यक में संबंध है –
(A) बहुलक = 3 x माध्यक -2 x माध्य
(B) बहुलक = 2 x माध्यक -3 x माध्य
(C) बहुलक = 2 x माध्यक -3 माध्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒{A}
49. प्रथम पाँच धन विषम संख्याओं का माध्य……. होता है।
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
Answer ⇒{B}
50. प्रथम पाँच अभाज्य संख्याओं का माध्य …… होता है।
(A) 2. 6
(B) 8. 6
(C) 3. 6
(D) 4. 6
Answer ⇒{C}
51. 2, 3, 0, 3, 2, 6 का बहलक होगा-
(A) 2
(B) 2.16
(C) 3
(D) 2. 5
Answer ⇒{D}
52. प्रथम पाँच धनात्मक सम पूर्णांकों का माध्य ……… होता है।
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 5
Answer ⇒{C}
53. 3, 4, 0, 3, 4, 5 का बहुलक होगा –
(A) 3
(B) 4.16
(C) 4
(D) 3. 5
Answer ⇒{D}
54. 5, 3, 7, 6, 4, 2, 1 की माध्यिका है-
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer ⇒{C}
55. 2, 6, 6, 5, 5, 4, 3, 2, 5 का बहुलक ……… हैं –
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 5
Answer ⇒{D}
56. बहुलक = 3 (…………….) – 2 माध्य।
(A) माध्य
(B) माध्यिका
(C) विचलन
(D) बहुलक
Answer ⇒{B}
57. प्रथम तीन प्राकृत संख्याओं का माध्य निम्नलिखित में कौन है ?
(A) 14/2
(B) 12/3
(C) 10/4
(D) 6/3
Answer ⇒{D}
58. x, 3, 4, 5 का माध्य 3 हो तो x =……..
(A) 1
(B) 3
(C) 0
(D) 2
Answer ⇒{C}
59. एक से लगातार तीन प्राकृत संख्याओं का माध्य निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) 6
(B) 4
(C) 6/3
(D) 5/2
Answer ⇒{C}
60. 2, 5, 8, 3, 8 का बहुलक है –
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 8
Answer ⇒{D}
61. वर्ग-अंतराल 5 – 15 का वर्ग-चिह्न है –
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
Answer ⇒{B}
62. 2, 5, 8, 3, 8 का माध्यक है-
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 8
Answer ⇒{C}
63. वर्गों 2 – 5, 5 – 8, 8 – 11, 11 – 14 ,……. के वर्गों की लम्बाई है –
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 3.5
Answer ⇒{B}
64. वर्गों 2 – 5, 6 – 9, 10 – 13, 14 – 17, ……… के वर्गों की लम्बाई है –
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 3.5
Answer ⇒{D}
65. प्रथम पाँच पूर्ण संख्याओं का माध्य है –
(A) 3
(B) 2
(C) 2.5
(D) 4
Answer ⇒{B}